Jaya Kishori aur Jubin Nautiyal Ki Awaz Mein Bhajan`MERE kanha Hua Viral
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जय किशोरी और जुबिन नौटियाल द्वारा गाया भजन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। साथ ही उनके चाहने वालों के कॉमेट्स भी आ रहे है। एक ने लिखा है कलयुग में भक्ति संगीत को बढ़ावा देने एवं हिंदू संस्कृति को बनाए रखने की जुबीन सर को बहुत-बहुत बधाई आप यूं ही सबके दिल में बने रहे। उनके भजन के बारे में एक और कमेंट बड़ा ही अच्छा है उसमें लिखा है इनकी आवाज में कोई तो जादू है तभी तो लाखों करोड़ों के दिल में यह बसते हैं। दोस्तों अपनी बुलंद आवाज से जुबीन नौटियाल ने लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है बात करें तो जय किशोरी जी की उनकी भी बहुत चाहने वाले हैं।जय किशोरी जी की यह भजन सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। जय किशोरी जी की आवाज कुछ जादुई लग रही थी असल में जुबिन की आवाज इन भक्ति गीतों में अच्छा लगता है बात करें तो भजन के शब्दों के बारे में लाजवाब है शब्द भजन के लाजवाब आवाज संगीत लगा हमें खूब कर्णप्रिय मथुर लगे। जीतनी तरफ की जाये कम है।
Mere Kanha Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Jubin Nautiyal, Jaya Kishori. And Music Lyrics is written by Seepi Jha. And Song Composed by Raaj Aashoo. Music Label by T-Series.
गीत: मेरे कन्हा Ji
गायक: जुबिन नौटियाल, जया किशोरी
गीतकार: सेपी झा
संगीत: राज आशू
Mere Kanha Lyrics in Hindi
राधे तू बड़ भागिनी
कोन तपसिया किन
तीन लोग तारन तरन
सो तेरे हाथ हीन
एक ना त्यागे दुनिया दारी
वो मीरा केहलाई
दूजी राधा रानी बनके
श्याम सलोना पाई
मुझको भी तू अपना ले
मन वृंदावन बन जाए
मुझमे तू ही बस जाए
और मन तुझमे रम जाए
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
धड़कन धड़कन राधिका
नस नस उड़ती प्रीत
बरसाने में गूँजता
मुरली का संगीत
ओ मेरे कान्हा सब जन जापी
तेरो नाम ही सुबहो शाम
जो मन वैरागी ठेहरे
कान्हा उनमे खुद छुप जाएग
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
गोरे मुख पे टील बने
दाही करो प्रणाम
मानो चाँद बिछाई के
पोढे सालक राम
है दिखता जुगनू जग मग
सूरज चाँद खुद से चमके ऐसे
खुद से चमके ऐसे
हाँ के मिलता कण कण में कान्हा
का दर्शन हर गोपी को जैसे
हर गोपी को जैसे
ओ मेरे कान्हा तेरा सेवक करता
तुझसे ही दरकार
ये धरती तुझे घूमे
नम चूमे है कदम तेरे सरकार
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
हरी बोल हरी बोल
हरी बोल हरी बोल
हरी बोल हरी बोल
हरी बोल हरी बोल