उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

 

उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया। Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

जीवन में कुछ अलग करने की चाहा ही आपको एक बड़ा इंसान बना सकती है यदि आपके मन में दूसरों से हटके कुछ करने का जज्बा हो तो बात ही क्या है ऐसे ही मध्य प्रदेश के एक युवक जोकि भोपाल शहर का रहने वाला है ने छोटी उम्र में ही ठान लिया कि मुझे दूसरों से कुछ हटके काम करना है जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे  मॉडल, एक्टर नमन सोनी की।

उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

 नमन सोनी की अभी उम्र मात्र 22 वर्ष है लेकिन उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना एक अच्छा स्थान बना लिया है इतनी कम उम्र में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला और आगे बढ़ना जारी है। नमन बताते है वो जब सातवीं में थे तब उन्होंने सबसे पहले स्कूल चले हम के विज्ञापन में काम किया था.वहीं उसके बाद उन्होंने "आई लव माय इंडिया" गाने पर डांस किया था.जो डीडी नेशनल चैनल पर प्रसारित हुआ था और फिर एक विज्ञापन भी किया..फिर अचानक विचार आया मॉडलिंग के बारे में,फिर उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की.मॉडलिंग में कई शो किए,फिर नमन ने अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला किया।
उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

 


नमन शुरू से ही मेहनती रहें हैं..नमन ने राजकुमार राव Raj Kumar Rao  की फ़िल्म स्री Film Stree में कमरिया गाने से डेब्यू किया..नमन ने बहुत से मॉडलिंग शो किये है।पिता ट्रेवल का बिजनेस करते है। वैसे तो हर काम में स्ट्रगल होती है। मैंने जंहा भी ऑडशन दिया पास होता गया। मुंबई में जब में पंहुचा तो मेरी मुलाकात अच्छे लोगों से हुई। सब ने मेरा काम देखा और मुझे काम मिलना शुरू हो गया। नमन अपने जीवन का एक तजुर्बा बताते है की उन को एकफिल्म में काम मिला था।
उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

इस लेकर सभी को बता रहा था की मैं  फिल्म  में आ रहा हूँ। झटका तब लगा जब फिल्म से मेरा रोल ही काट दिया गया। बहुत दुःख लगा पर मैं निराश नहीं हुआ और खूब मेहनत करनी शुरू कर दी। बड़े बड़े लोगों से मिलना शुरू किया उस का नतीजा यह निकला की अब वह लोग मुझे जानते भी है और काम भी मिल रहा है।सब से पहले फिल्म इस्त्री का ऑडिशन दिया था।
उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

राज कुमार राव की फिल्म में जिस में नूरह फतेही के ऊपर गीत कमरिया (Nora Fatehi) पर फिल्माया गया उस गीत में काम किया।और यहीं से उन्होंने अपने जूनून की शुरुआत की,जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने टॉलीवुड का रुख किया,वहीं उद्योग के साथ-साथ जहां से उन्होंने फिल्म "इंडियन 2" में सहायक भूमिका कमल हसन Kamal Hasan  के साथ निभाई.और हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड के लिए काम किया है.साथ ही वेबसीरीज 'शांताराम' और "भूमि पेडनेकर" bhumi Pednekar द्वारा प्रस्तुत 'दुर्गमती' फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुके हैं..और भी बहुत कुछ आना अभी बाकी है।   जल्द ही Mx playar पर नमन की Web Series `Shiksha Mandal शुरू होने जा रही है। इस वेब सीरीज में नमन की बहुत ही अहम् भूमिका है। 
इस वेब सीरीज के डायरेक्टर  सईद अहमद अफ़ज़ल है। उन्होंने बहुत ही अच्छे से काम करवाया। 
उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

नमन ने बताया कि वो एक छोटे शहर से ताल्लुक रखते हैं,और उनके पिता भी एक गाँव से हैं लेकिन उनके पिता उनके करियर के लिए बहुत सहायक रहें हैं। नमन ने बताया की उनके पिता की वजह से उन्हें ज्यादा जाना जाता है.वहीं फिल्म प्र'डकशन्  का काम प्राचीन समय में उनके पिता के पास था. लेकिन कुछ घटनाओं की वजह से उनके पिता ने अपना काम छोड़ दिया.लेकिन नमन ने ठानी है की वे इसे साबित करेगें .  
उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

कोविड-19 के समय चारों ओर जहां परेशानियां थी,कई बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया था...ऐसे बेसहारा, अनाथ बच्चो को सहारा देने के लिए नमन ने सोनू सूद (अभिनेता) की मदद से मुफ्त शिक्षा की मांग उठाई...साथ ही शिक्षा से वंचित बच्चों को भी मुफ्त शिक्षा और 5000 रुपये प्रदान किए...और मध्य प्रदेश के सी.एम.शिवराज सिंह चौहान के साथ अनाथालयों के लिए सामाजिक कार्य किए। नमन सोनी बताते है की उनके इस फ़िल्मी सफर को आगे बढ़ाने में उन के पिता सुरिंदर सोनी और चाचा सुशिल सोनी का हमेशा आशीर्वाद रहा है  जिन्होने हर मोड़ पर साथ दिया है। नमन सोनी ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने उन का सहयोग किया है। 
उम्र छोटी पर चर्चे बहुत Actor, Model Naman Soni Film Stree से डेब्यू किया।अब Web Series Shiksha Mandal में अहम् रोल

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने