धीयां मेरीयां' में आया दिलचस्प ट्विस्ट; मेनका लगाने वाली है आशा की ज़िन्दगी में नै आग

 'धीयां मेरीयां' में आया दिलचस्प ट्विस्ट; मेनका लगाने वाली है आशा की ज़िन्दगी में नै आग 



 धारावाहिक धीयां मेरियां लेकर आया है अपनी कहानी में एक नया रोमांचक मोड़ लाया है जिसमें मेनका को एक हैरान कर देने वाली बात का पता चलेगा जिसे वह आशा के खिलाफ अपने षडियंत्र को रचाने में इस्तेमाल करेगी।


जहां एक तरफ आशा ने ठान लिया है की वह मेनका के सारे पैसे लौटा देगी वहीँ दूसरी ओर मेनका को आशा की ज़िन्दगी में आग लगाने के लिए एक नई चिंगारी मिल गई है। आज के एपिसोड में मेनका को पता चलेगा की आशा की बेटियों को अब तक उसके और आशा के बीच हुए सौदे के बारे में नहीं जानती। इस चिंगारी को मेनका किस तरह से इस्तेमाल करेगी और आशा की ज़िन्दगी में कैसे मुश्किलें पैदा करती है यह देखना दिलचस्प होगा।


क्या होगा जब आशा की बेटियों को इस सौदे के बारे में पता चलेगा? क्या सब पता चलने के बारे में बेटियां साथ देंगी? क्या होने वाला है आगे इसके लिए देखना न भूलें धारावाहिक धीयां मेरियाँ आज शाम 9 बजे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने