पैसे की तंगहाली से डिप्रेशन में चला गया था Bollywood Villain Actor Mahesh Anand Biography

 पैसे की तंगहाली से डिप्रेशन में चला गया था यह बॉलीवुड विलेन एक्टर 

Bollywood Villain Actor Mahesh Anand Biography





दोस्तों आज हम जिस आर्टिस्ट के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं वह 80 और 90 के दशक में आई हिंदी फिल्मों के कलाकार थे.उन्होंने लगभग 300 के करीब फिल्मों में काम किया और वह भी उस जमाने के Bollywood Super Stars के साथ। लेकिन वह अपने कैरियर को बड़े सुपरस्टार में शामिल नहीं कर पाए। 


                     दोस्तों आज हम आपको जिस कलाकार के बारे में बता रहे हैं उनका नाम है महेश आनंद Mahesh Anand 13 अगस्त सन 1961 में मुंबई में पैदा हुए थे। उनके पिता साउथ इंडियन थे जबकि उनकी माता महाराष्ट्र से थी।  इनके पिता का गैरेज हुआ करता था। महेश की मदर एक फिल्म एक्ट्रेस थी जिनका नाम है तारा देवी। वह 40 और 50 के दशक में फिल्मों में काम किया करती थी। महेश की उम्र अभी बहुत कम थी जब उनकी माता जी का देहांत हो गया। उनकी बहन थी जिसका नाम है लता I महेश ने अपनी शिक्षा मुंबई में ही प्राप्त की। एक्टिंग का शौक महेश को बचपन से ही था। महेश की पर्सनैलिटी और लुक बड़ी जबरदस्त थी तब उन्होंने मॉडलिंग की फील्ड में कदम रखा और कामयाब भी रहे। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने डांस भी सीख लिया और मार्शल आर्ट भी साथ में सीख लिया। महेश कराटे में ब्लैक बेल्ट थे। इतनी सारी खूबियों और गुड लुकिंग की वजह से बहुत सारे प्रोड्यूसर्स की नजर उन पर पड़ी और साथ ही फिल्मों की ऑफर भी आनी शुरू हो गई।

                       महेश ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया सन 1981 में आई Film Sanam Teri Kasam से। उस फिल्म के प्रड्यूसर थी बरखा राय जो कि रीना रॉय की बहन थी।फिल्म में महेश ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया था। बरखा राय महेश से बहुत ज्यादा इंप्रेस थी महेश को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। जिसका नाम था करिश्मा जिसमें मेन लीड महेश आनंद थे। इस फिल्म के बाद महेश ने कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। साथ ही उनको फिल्म जिसका नाम `सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा` में मेन बड़ा रोल मिल गया जो आई थी सन 1986 मेंI फिल्म ने कोई खास करिश्मा दिखाया नहींI उसके बाद महेश को फिल्मों में मेन लीड रोल मिलने बंद हो गए लेकिन उसके बाद उनको रोल तो बहुत मिले और वह भी बड़ी बड़ी फिल्मों के जिसमें वह विलेन के तौर पर नजर आए लेकिन फिर भी वह इन फिल्मों में मेन विलन दिखाई नहीं दिए।

 फिल्म शहंशाह, गंगा जमुना सरस्वती, तूफान और विश्व आत्मा में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी की।  महेश को नेगेटिव रोल तो बहुत मिल रहे थे लेकिन उनको उन रोल  में भी मेन विलेन का रोल नहीं मिल रहा था इसलिए उन्होंने साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया। उन्होंने साउथ की फिल्म शिवा शक्ति में मेन विलेन का रोल अदा किया और फिल्म खूब चली। फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म अग्निपथ की रीमेक थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश आनंद एक भयंकर एक्सीडेंट में घायल हो गए और डॉक्टर ने उनको1साल तक बेड रेस्ट के लिए कह दिया। इस एक साल में उनका फिल्मी कैरियर एक तरह से खत्म ही हो गया।  जितनी भी उनके पास फिल्में थी उनमें उनकी जगह किसी अन्य कलाकारों को ले लिया गया।  सारी फिल्में उनके हाथ से निकल गई थी। उन्होंने काम पाने के लिए बहुत मेहनत बहुत ही स्ट्रगल की लेकिन काम नहीं मिला। इसी गम में वह डिप्रेशन में आ गए। उनके पास जो भी था सारा धीरे-धीरे खत्म होता चला गया। यहां तक कि रोजाना जेब खर्च के लिए भी उनके पास पैसे नहीं रहे। 

                     डिप्रेशन में ऐसे गए कि उनको शराब पीने की लत लग गई। उन्होंने अपने दोस्तों से पैसे ले ले कर शराब पीनी शुरू कर दी जिसकी वजह से उनका जो थोड़ा बहुत बचा हुआ कैरियर था वह भी खत्म हो गया। खत्म होते हुए कैरियर में उनकी अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स भी बहुत थी। महेश ने 5 शादियां की। सबसे पहले उन्होंने रीना रॉय की बहन बरखा रॉय के साथ शादी की थी।  उसके बाद एरिका डिसूजा, मधु मल्होत्रा, उषा से। उनकी पांचवी बीवी का नाम था लाना वह बेलारूस की रहने वाली थी। महेश अपना ज्यादातर समय बेलारूस में ही बिताते थे। महेश की आखिरी फिल्म का नाम था रंगीला राजा जो सन 2019 में बनी थी।  महेश की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था कि 18 वर्ष बाद उनको फिर फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उनको पूरी उम्मीद थी कि इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में जरूर काम मिलेगा।  लेकिन ऐसा हुआ नहीं होनी को कौन टाल सकता है इस फिल्म के रिलीज के कुछ दिन बाद ही महेश की डेथ हो गई 9 फरवरी सन 2019 को। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने