मचा दिया तहलका Farmani Naaz New Krishan Bhajan `Hare Hare Krishna` भी हिट

 Farmani Naaz New Bhajan `Hare Hare Krishna` भी हिट 

Farmani Naaz New Bhajan `Hare Hare Krishna` भी हिट


  Har Har Shambhu Shiv Mahadeva Bhajan के बाद फरमानी नाज Farmani Naaz अपना नया भजन लेकर आ गई है। क्योंकि दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि कृष्ण जन्माष्टमी आने को है।  अब कुछ ही दिन बचे हैं तो फरमानी नाज ने कृष्ण जी के ऊपर अपना नया भजन रिलीज कर दिया है। जिसका टाइटल है हरे हरे कृष्णा Hare Hare Krishna . 
सिंगर फरमानी नाज का पहले गाया हुआ भजन हर हर शंभू अभी विवादों में ही चल रहा है और यह भजन खूब सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। कावड़ यात्रा में तो पूरे उत्तर प्रदेश में यही भजन सबसे ज्यादा चला। हालांकि इस भजन को गाने वाली गायिका अभिलिप्सा पंडा है। लेकिन फरमानी नाज ने भी यह भजन उनके बाद ही गाया और जब यह भजन उन्होंने गाया था तो उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिए गए और विरोध भी हुआ था। किसी भी चीज की परवाह न करते हुए फरमानी नाज ने हरे कृष्णा भजन को रिलीज कर दिया है। यूट्यूब पर उनका चैनल फरमानी नाज सिंगर Farmani Naaz Singer पर इस भजन के 1 मिलियन से ऊपर views  भी आ चुके हैं। भजन की कंपोजिशन वही है जो हर हर शंभू शिव महादेवा की थी। संगीत इसका अलग से ही है।
       आपको बता दें कि इंडियन आइडल इंडियन Idol के मंच पर फरमानी नाज Farmani Naaz की पहचान हुई थी वहां अपने आप को कामयाब करने के लिए पहुंची थी और उसने अपनी इंडियन आइडल कि जो जर्नी थी वह बीच में ही छोड़ कर चली गई थी। अभी हाल ही में उसने हर हर शंभू शिव महादेव भजन गाया तो उस का गाया हुआ भजन वायरल हो गया। जब से उसने यह भजन गाया है तबसे मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। कावड़ यात्रा के दौरान फरमानी नाज का यह भजन खूब चला था।
Bhajan - Hare Hare Krishna
Artist - Farmani naaz
Singer - Farmani Naaz - Farman naaz
Lyrics - Anuj Mulheda
Music - Pravendra singh(Six String Melody)
Composition - Farmani Naaz, Anuj Mulheda
Dop - Rahul Mulheda
Director -  Rahul Mulheda
Editor - Nitin Panchal
Publicity Design - Rahul mulheda
Produced By - Rahul Mulheda
Label - Naaz Bhakti
Production - Naaz Music
Special Thanks - Naaz Music And Team
Recording Location - Naaz Music Studio, Near By Modern Public School Khatauli, MZN
For any query:- Email - farmaninaaz786@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने