वंशिका सोशल मीडिया पर हुई वायरल I रातो रात बनी स्टार Vanshika Viral Girl

वंशिका सोशल मीडिया पर हुई वायरल I रातो रात बनी स्टार




 सोशल मीडिया का जलवा एक बार फिर देखने को मिला एक गरीब परिवार की बेटी रातो रात सुपरस्टार बन गईI जी हां आज हम बात करेंगे हापुड़ की वंशिका की, वंशिका एक बहुत ही गरीब परिवार से संबंधित है Iउसने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला थाI वीडियो में वह हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही है वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोग उसके घर उसको मिलने आ रहे हैं .

बड़े-बड़े Youtubers  सिंगर और कलाकार उसको मिलना चाहते हैं और रोजाना उसके घर सुबह से लेकर शाम तक लोगों के मिलने का तांत लगा हुआ हैI हाल ही में फरमानी नाज Farmani Naaz अपने ग्रुप के साथ भूरा ढोलक सहित उसको मिलने पहुंचेI फरमानी नाज ने मिलकर कहा कि हम लोग ऐसे कलाकारों की मदद करते हैं जो बहुत गरीब हो और जिसमें टैलेंट हो Iअपने आने वाले नए प्रोजेक्ट में फरमानी नाज वंशिका को ले रही है I उनका नया गीत फॉर्च्यूनर जल्द ही रिलीज हो जाएगाI

 उधर वंशिका ने जिस हरियाणवी गीत पर डांस किया था उसके गायक उत्तर कुमार जो कि काफी फेमस हरियाणवी गायक हैं वह भी वंशिका को मिलने उनके घर पहुंचे Iउन्होंने तो अपने सोशल मीडिया पर वंशिका के साथ अपनी फोटो भी डीपी में लगाई हुई है Iउम्मीद करते हैं कि वंशिका जल्द ही उत्तर कुमार के किसी वीडियो में या फिल्म में नजर आ सकती हैं I वंशिका को बड़े-बड़े ऑफिस आने शुरू हो गए हैं अभी एक-दो दिन पहले सिक्योरिटी कंपनी की ओर से उनको ऑफर आया है कि यदि वह सिक्योरिटी के लिए बाउंसर लेना चाहती हैं तो कंपनी उनको बिल्कुल फ्री में सेवाएं देगीI

        एक जमाना होता


 था कि किसी भी कलाकार को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता थाi लेकिन आज ऐसा नहीं होताI वंशिका के घर परिवार के बारे में आपको बता दें कि वंशिका एक बहुत ही गरीब परिवार से संबंधित हैi वह चार भाई बहन हैं दो भाई और दो बहने हैं वंशिका अभी क्लास दसवीं में पढ़ती हैं वंशिका परिवार में सबसे बड़ी है Iमाताजी मेहनत मजदूरी करती हैंI 
वंशिका के पिता बीमार हैं वह कोई काम नहीं कर सकते Iहापुड़ में वह रहती हैं Iदोस्तों आपको बता दें कि फरमानी नाज भी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर हर हर शंभू शिव महादेवा भजन से सुपरस्टार बन गई हैI हालांकि उनके वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर आ रहे थे लेकिन इस भजन से दुनिया उनको जाने लगी है वह इतनी ज्यादा फेमस हो गई कि जितने भी टीवी चैनल हैंI रोजाना उनकी इंटरव्यू करते थे तो फरमानी नाज समझ सकती हैं कि एक गरीब का दर्द क्या होता हैI

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने