Ganesh Chaturthi Celebration In Pakistan 2022
पाकिस्तान की हिंदू कम्युनिटी गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाता है। जी हां दोस्तों पाकिस्तान के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर हिंदू कम्युनिटी 80 से 90% रहती है चाहे वह उमरकोट हो मीठी हो या फिर कराची हो इन शहरों में हिंदू कम्युनिटी की संख्या बहुत ज्यादा है और वहीं पर हिंदू त्यौहार भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाते हैं।
यदि बात करें तो पाकिस्तान की इन इलाकों को छोड़कर पाकिस्तान में 95% मुस्लिम बहुल लोग ही रहते हैं जहां पर हिंदुओं की हालत बद से बदतर हो रही है। लेकिन इन क्षेत्रों में जिनमें उमरकोट, मीठी और कराची जैसे इलाकों में हिंदुओं की संख्या भी अधिक है और लोग समृद्धि हैं।
इन सभी इलाकों में बहुत बड़े बड़े मंदिर है कई मंदिर तो सौ वर्ष पुराने है। सड़कों और बाजारों में अधिकतर हिन्दू ही नजर आते है। पाकिस्तान के लोग खुद इन सब को देख कर हैरान होते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत ही शांति पाई जाती है। यहां पर पिछले दिनों श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया था। यहां पर मंदिरों और बाजारों को रंग बिरंगी रोशनी की लाइटों से इलाके को चमकाया जाता है और सब लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में शोभा यात्रा निकली जाती है। गणेश चतुर्थी के बाद अब नवरात्रों का उत्सव और उसके बाद रामलीला और दशहरे का पर्व भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले वर्ष हमने आपको यहां का दशहरा और उससे पहले रामलीला मंचन के बारे में भी जानकारी दी थी। पाकिस्तान के दूसरे इलाकों से यहां पर लोग हिंदू संस्कृति को देखने के लिए आते हैं और हैरान हो जाते हैं कि इतनी रिच संस्कृति हैमें होती है। । मदिरों में उसी तरह पूजा अर्चना होती है जैसे हमारे देश में।
Tags:
Ganesh Chaturthi
