PS1 'Ponniyin Selvan' Mani Ratnam की फिल्म का Trailor Viral
बॉलीवुड पर साउथ की फिल्मों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जब जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉयकॉट का संकट झेल रही है वही साउथ की फिल्मों ने पूरे देश में सिनेमा देखने वालों का नजरिया ही बदल दिया है। साउथ की फिल्मे को बनाने के लिए वहां पर कांटेक्ट पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है बल्कि ट्रिपल आर और बाहुबली फिर उसके बाद कार्तिकेय टू जैसी फिल्मों की कामयाबी से वहां के निर्माताओं के हौसले बुलंद हो गए हैं और उनको यहां पर कॉन्फिडेंस दे रहा है। वह अब यहां फिल्मों में खुलकर पैसा लगा रहे हैं।
अब एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसके बनने के पीछे एक लंबी कहानी है। फिल्म का नाम है PS 1 "Ponniyin Selvan" Trailor Release हो गई है। जिसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है। तमिल पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म "Ponniyin Selvan"का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर YOU TUBE पर TRENKD कर रहा है। फिल्म की डायरेक्शन कर रहे हैं मणि रत्नम यह फिल्म आधारित है 1955 में कल की कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित नोबल पिनियन सेल वन पर फिल्म मैं बड़ी स्टार कास्ट है जैसे विक्रम जयम रवी कार्पी ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रकाश राज इसके डायरेक्टर Mani Ratnam और म्यूजिक डायरेक्टर AR Rahman है। फिल्म का बजट 500 करोड़ है।
फिल्म की कहानी 10 वीं शताब्दी के महान सम्राट राजा चोला के जीवन गाथा को बताएगी जो कि उस वक्त के सबसे शक्तिशाली राजा थे। कहने का मतलब यह है कि ऐसा कोई रीज़न नहीं है इस फिल्म को ना देखा जाए। ट्रेलर में युद्ध के चरण भी दिखाई दे रहे हैं और कलाकारों का इंट्रो भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में भव्य सेट और अच्छा VFX देखने को मिल रहा है और एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस भी दे रहा है। इस फिल्म के बनने की पीछे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है। जो यह बताती है कि ना केवल मेहनत पैसे से ही एक फिल्म बन जाती है बल्कि कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिनको बनाने के लिए आदमी को खुश किस्मत भी होना चाहिए। ऐसी ही फिल्म है PS 1 है।
इस फिल्म को बनाने की पहल 60 साल पहले हुई थी लेकिन आखिरकार यह फिल्म सन 2022 में रिलीज हो रही है। इसलिए फिल्म को बनाने किस्मत का भी एक बहुत बड़ा हाथ होता है। 1955 में जब यह नॉवल लिखा गया था तो मार्केट में इसकी 71 हजार के करीब कॉपियां बिकी थी जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात थी। 1958 में तब के सुपरस्टार एमजीआर ने इस नॉवल पर फिल्म बनाने के लिए प्लान किया था। उन्होंने उस समय इसके राइट्स को ₹10000 में खरीदा था जो आज के समय में लगभग आठ लाख के करीब बनते हैं। एम जी आर ने डिसाइड किया कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे बल्कि उसमें खुद भी एक्टिंग करेंगे। उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए अभिनेत्री के तौर पर वैजयंती माला को साइन किया। इसके अलावा उन्होंने जेमिनी गणेशन, सरोजा देवी, एनबीआर जैसे दिग्गज कलाकारों को साइन किया। लेकिन फिल्म का काम अधूरा ही रह गया और फिल्म ना बन सकी।
32 साल बीत जाने के बाद भी यह फिल्म बन नहीं पाई। एम जी के बाद यह सपना देखा मणिरत्नम साहब ने अवार्ड शो के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था की Ponniyin Selvan फिल्म बनाना उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और उन्होंने बताया कि वह इस पर काम भी कर रहे हैं। इस फिल्म के बनने की शुरुआत हो चुकी थी। लीड एक्टर के तौर पर लिया गया था कमल हसन को। कमल हसन ने उस समय इसके राइट्स खरीदे हुए थे। लेकिन बजट ना उपलब्ध होने के कारण फिल्म नहीं बन पाई। मणि रत्नम का इस फिल्म से जुड़ाव ही था कि 2010 में एक बार फिर अपनी ओर खींचने लगा। उस समय मणि रत्नम ने इस फिल्म को बनाने की इच्छा जताई। फिल्म पर एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया। उस समय फिल्म का बजट सौ करोड़ था और मणि रत्नम ने डिसाइड किया कि वह फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस करेंगे। म्यूजिक डायरेक्टर के लिए ए आर रहमान को साइन कर लिया गया। जब बात आई कास्टिंग की तो एक्टर विजय को चुना जो उनके साथ 1997 में एक फिल्म कर चुके थे। इसके बाद महेश बाबू को साइन किया गया। फिल्म में बाहुबली के कटप्पा यानी के सत्या राज को भी एक अहम भूमिका रोल दिया गया था। मणि रत्नम की लिस्ट में एक्टर विक्रम सूर्या और विशाल भी शामिल थे लेकिन वह उस समय फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। फीमेल लीड के लिए अनुष्का शेट्टी को साइन किया गया। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा से भी बात चल रही थी।
फिल्म की शूटिंग के कुछ दिन पहले ही मैसूर पैलेस, ललिता महल शूटिंग के लिए परमिशन लेने गए तो अधिकारियों ने परमिशन देने के लिए यह कहकर मना कर दिया कि ऐतिहासिक जगह से फिल्म वालों को दूर रहना चाहिए। इनके अलावा तमिलनाडु के बड़े मंदिरों की परमिशन ना मिल पाना। आखिरकार फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। 2019 में मणि रत्नम ने फिर एक बार कोशिश की इस फिल्म को बनाने की और शुरू में Vikram,Jayam Ravi को मुख्य किरदारों के लिए साइन किया। इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan और साथ में अमिताभ बच्चन को भी साइन किया गया था। अप्रैल 2019 में फिल्म की कास्टिंग में फेरबदल हुआ। जब डेट ना होने के कारण विजय भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। जिनकी जगह Karthi ने ले ली। शुरुआती दौर में अनुष्का शेट्टी और अमला पौल भी फिल्म का हिस्सा थे लेकिन बाद में और भी बदलाव किया गया। इन सब के बाद आखिर में फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गई। प्रमुख 50 के करीब करैक्टर है। शूटिंग के दौरान एक घोड़े के मारे जाने से एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने मणि रत्नम के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था। फिल्म को श्रीलंका, चेन्नई, हैदराबाद, जैसलमेर और मध्य प्रदेश की कई लोकेशन पर शूट किया गया है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
Subaskaran Presents
A Mani Ratnam Film
PS-1 (Hindi)
An AR Rahman Musical
Based on Kalki’s "Ponniyin Selvan"
Releasing in theatres on 30th September 2022
Movie Details -
Banner: Lyca Productions & Madras Talkies
Movie Name: PS-1 (Hindi)
Cast: Vikram, Aishwarya Rai Bachchan, Jayam Ravi, Karthi, Trisha, Aishwarya Lekshmi, Sobhita Dhulipala, Prabhu, R Sarathkumar, Vikram Prabhu, Jayaram, Prakash Raj, Rahman and Radhakrishnan Parthiban.
Lyrics: Mehboob
Dialogues: Divya Prakash Dubey
Screenplay: Mani Ratnam, Jeyamohan & Kumaravel
Executive Producer: Siva Ananth
Produced By: Mani Ratnam & Subaskaran
Directed By: Mani Ratnam
A Mani Ratnam Film
PS-1 (Hindi)
An AR Rahman Musical
Based on Kalki’s "Ponniyin Selvan"
Releasing in theatres on 30th September 2022
Movie Details -
Banner: Lyca Productions & Madras Talkies
Movie Name: PS-1 (Hindi)
Cast: Vikram, Aishwarya Rai Bachchan, Jayam Ravi, Karthi, Trisha, Aishwarya Lekshmi, Sobhita Dhulipala, Prabhu, R Sarathkumar, Vikram Prabhu, Jayaram, Prakash Raj, Rahman and Radhakrishnan Parthiban.
Lyrics: Mehboob
Dialogues: Divya Prakash Dubey
Screenplay: Mani Ratnam, Jeyamohan & Kumaravel
Executive Producer: Siva Ananth
Produced By: Mani Ratnam & Subaskaran
Directed By: Mani Ratnam
