गोगा माड़ी लालड़ू में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न, मुख्य अतिथि रहे एस.एम.एस. संधू
लालड़ू, गोगा माड़ी गद्दी टोनी भगत जी, लालड़ू में हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने पहुँचकर अपनी हाज़िरी लगवाई और भगवान श्रीकृष्ण व गोगा पीर के दर पर मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
टोनी भगत जी ने इस अवसर पर विशेष रूप से गोगा पीर की सेवा और आराधना की। उन्होंने मन, श्रद्धा और पूर्ण समर्पण भाव से भक्तों को मार्गदर्शन दिया और समाज को धर्म, भाईचारे तथा आपसी एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गोगा पीर की सेवा और भक्ति करने से जीवन में आने वाली बाधाएँ दूर होती हैं और मनुष्य के मन को शांति प्राप्त होती है।
महोत्सव के दौरान भजन-कीर्तन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, झंडियों और फूलों से सजाया गया, जिससे वातावरण अत्यंत आकर्षक प्रतीत हो रहा था।
इस कार्यक्रम में एस.एम.एस. संधू (पूर्व अध्यक्ष पंजाब इन्फोटेक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जन्माष्टमी का पर्व हमें सिखाता है कि सत्य और धर्म की सदैव विजय होती है। गूगा पीर की परंपरा इस क्षेत्र में सदियों से भाईचारे और आपसी एकता का संदेश देती आ रही है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को भी इन धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना चाहिए।”
उनके साथ ओमबीर राणा (पूर्व अध्यक्ष), बलकार सिंह, रामपाल राणा, तेजपाल राणा, जयपाल राणा, बदन सिंह नम्बरदार और सुरेश पाल भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और आयोजन की सफलता में सहयोग दिया।
श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और लंगर का विशेष प्रबंध किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रेमपूर्वक भाग लिया। सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम आयोजकों द्वारा किए गए थे।
अंत में सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण और गूगा पीर के जयकारे लगाए और समाज में शांति, प्रेम और भाईचारे की कामना की।