मुंबई में गऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगांठ, विवेक ओबेरॉय ने किया आशीष माहेश्वरी का सम्मान
मुंबई, गऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगांठ और सर्वोत्तम सम्मान समारोह का आयोजन मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निर्माता-निर्देशक आशीष माहेश्वरी को सम्मानित किया।
आशीष माहेश्वरी ने इस सम्मान के लिए आयोजक संजय अमान और विवेक ओबेरॉय का धन्यवाद करते हुए कहा कि गौ माता के संरक्षण और सेवा के लिए समाज को एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर जगह होने चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुदेव आचार्य लोकेश मुनि जी ने की, जबकि विशेष अतिथियों में उद्योगपति श्री विनय गोपाल सिंह, श्री महेंद्र भाई संगोई और राष्ट्रीय संत सद्गुरु डॉ. दयानिधि मौजूद रहे।
आयोजक संजय अमान ने कहा कि विवेक ओबेरॉय जैसे प्रतिष्ठित अभिनेता का इस अवसर पर शामिल होना गऊ भारत भारती के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी अतिथियों और समर्थकों का आभार प्रकट किया।
yash