सांसद और फिल्म जगत की हस्ती किरण खेर को उनके पति ने इस अंदाज से दी बधाई
फिल्मों के इलावा किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा की सांसद भी है। पहला चुनाव उन्होंने सन 2014 में जीता था। दूसरी बार 2019 में भी उन्होंने यह चुनाव जीता। कांग्रेस की गढ माने जाने वाली इस सीट पर वह विजय रही। किरण का जन्म 14 जून 1955 को हुआ था।इंडियन थिएटर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से इन्होने ग्रेजुएशन की है।
1983 आई पंजाबी फिल्म `आसरा प्यार दा'में इन्होने शुरुआत की। किरण ने 1988 में आई फिल्म पेस्तान जी में काम किया था।उस के बाद सरदारी बेगम,दरमियान,बरीवाली(बां ग्ला),एहसास,देवदास,कर्ज,खामोश पानी,हम तुम,मैं हूँ ना,वीरजारा,इट कुढ़ बी यू (अंग्रेजी),मंगल पांड़े,रंग दे बसंती,फ़ना,कभी अलविदा न कहना,आई सी यू,जस्ट मैरिड,अपने,ओम शांति ओम,सिंह इस किंग,सास बहु और सेंसेक्स,दोस्ताना,कमबख्त इश्क,कुर्बान,एलिग्जेंडर दा ग्रेट (मलयालम),मिलेंगे मिलेंगे ,एक्शन रि प्ले,मम्मी पंजाबी,अजब गजब लव,टोटल सियापा, खूबसूरत और पंजाब 1984 जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया।
