HAPPY BIRTHDAY KIRRON KHER सांसद और फिल्म जगत की हस्ती Kiran Kher को उनके पति Anupam Kher ने इस अंदाज से दी बधाई The Filmwala


सांसद और फिल्म जगत की हस्ती किरण खेर को उनके पति ने इस अंदाज से दी बधाई 


 हिंदी फिल्म जगत में अपनी दमदार अभिनय से जानी जाती किरण खेर अपना 14 जून 2020 को अपना 65वां जन्मदिन मना रही है।उन के चाहने वालों के और फिल्म जगत से उन को बधाई संदेस आ रहे है वही उन के पति अनुपम खेर ने
बिलकुल अलग अंदाज से उन को बर्थडे का सन्देश भेजा है।अनुपम खेर ने अपनी पुरानी  यादों को ताजा  किया है। उन्होंने ट्विटर पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की i
फिल्मों के इलावा किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा की सांसद भी है। पहला चुनाव उन्होंने सन 2014 में जीता था। दूसरी बार 2019 में भी उन्होंने यह चुनाव जीता। कांग्रेस की गढ माने  जाने वाली इस सीट पर वह विजय रही। किरण का जन्म 14 जून 1955 को हुआ था।इंडियन थिएटर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से इन्होने ग्रेजुएशन की है।  
1983 आई पंजाबी फिल्म `आसरा प्यार दा'में इन्होने शुरुआत की।  किरण ने 1988 में आई फिल्म पेस्तान जी में काम किया था।उस के बाद सरदारी बेगम,दरमियान,बरीवाली(बांग्ला),एहसास,देवदास,कर्ज,खामोश पानी,हम तुम,मैं हूँ ना,वीरजारा,इट कुढ़ बी यू (अंग्रेजी),मंगल पांड़े,रंग दे बसंती,फ़ना,कभी अलविदा न कहना,आई सी यू,जस्ट मैरिड,अपने,ओम शांति ओम,सिंह इस किंग,सास बहु और सेंसेक्स,दोस्ताना,कमबख्त इश्क,कुर्बान,एलिग्जेंडर दा ग्रेट (मलयालम),मिलेंगे मिलेंगे ,एक्शन रि प्ले,मम्मी पंजाबी,अजब गजब लव,टोटल सियापा,खूबसूरत और पंजाब 1984 जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने