Hina Khan के Instagram पर हुए 80 Lakh Followers The Filmwala

हिना खान के इंस्टाग्राम पर हुए 80 लाख फॉलोअर्स
 

अभिनेत्री हिना खान के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 80 लाख तक पहुंच गई है। उसने इस खास पल का जश्न मनाने के लिए चॉकलेट का केक काटा और इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा है `बधाई हो 8 मिलीयन 'वे आगे लिखते हैं कि 8 मिलीयन  इंस्टा प्रेम हमारा परिवार बढ़ रहा है और आप सभी के प्रति मेरा प्यार नई बुलंदियों को छू रहा है। जिसका मुझे कभी पता ही नहीं चला।  मैं बेहद ही विनम्रता और कृतज्ञता से लबरेज हूं उन सभी को तहे दिल से शुक्रिया।जो मेरे साथ शुरू से बने रहकर इस लंबे सफर को तय किया। एंड में वे लिखती हैं कि अब हमारे इस सफर में हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा विनम्र स्नेह में और समझदार बनने की है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने