जल्द रिलीज होगा महक राणा का हिमाचली ट्रैक II The FilmWala

जल्द रिलीज होगा महक राणा का हिमाचली ट्रैक
ज़ी पंजाबी के संगीत के कार्यक्रम सारेगामापा में हिस्सा ले चुकी है। पंजाब डेराबस्सी की गायिका महक राणा  का हिमाचली गीत का सोलो ट्रैक मार्केट में आ रहा है। लॉकडाउन के कारण यह प्रोजेक्ट 3 महीने बाद रिलीज होगा।पहले इसका ऑडियो रिलीज किया जाएगा।क्योंकि लॉक डॉन की वजह से अभी सभी जगह शूटिंग स्थगित की हुई हैं। जैसे ही शूटिंग दोबारा शुरू होंगी इस गीत का वीडियो भी लांच कर दिया जाएगा। महक राणा  मूल रूप से ज्वाला जी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है। इससे पहले भी उनका एक पंजाबी वीडियो ट्रैक मार्केट में आ चुका है। जिसको दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने