Yalgaar Song ने कैरी मीनाटी (carry minati) के you tube पर ऐसी धूम मचाई कि 24 घंटे के बाद ही 53 Million से ज्यादा views II The filmwala

यलगार सॉन्ग ने कैरी मीनाटी के यूट्यूब पर ऐसी धूम मचाई कि 24 घंटे के बाद ही 53  मिलियन से ज्यादा वियुज मिल गए है। यूं तो देश में बहुत सारे फेमस यूट्यूबर हैं लेकिन कैरी मीनाटी को आज कौन नहीं जानता। कैरी मीनाटी यानी अजय नागर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। वह यूट्यूब और टिक टॉक पर कुछ ना कुछ अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। ज्यादातर उनके फॉलोअर्स यूथ हैं। 5 जून को रिलीज हुए रेप सॉन्ग Yalgaar को 53 मिलियन से जियादा  व्यूज मिल गए और 9 मिलियन से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। उनके चाहने वाले इस गीत को पसंद ही नहीं कर रहे बल्कि इसके ऊपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने