यलगार सॉन्ग ने कैरी मीनाटी के यूट्यूब पर ऐसी धूम मचाई कि 24 घंटे के बाद ही 53 मिलियन से ज्यादा वियुज मिल गए है। यूं तो देश में बहुत सारे फेमस यूट्यूबर हैं लेकिन कैरी मीनाटी को आज कौन नहीं जानता। कैरी मीनाटी यानी अजय नागर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। वह यूट्यूब और टिक टॉक पर कुछ ना कुछ अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। ज्यादातर उनके फॉलोअर्स यूथ हैं। 5 जून को रिलीज हुए रेप सॉन्ग Yalgaar को 53 मिलियन से जियादा व्यूज मिल गए और 9 मिलियन से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। उनके चाहने वाले इस गीत को पसंद ही नहीं कर रहे बल्कि इसके ऊपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
Tags:
The filmwala