वोटर पंजीकरण' कैम्प में स्टूडेंट्स को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया

 वोटर पंजीकरणकैम्प में स्टूडेंट्स को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया 



डेराबस्सी सरकारी कॉलेज डेराबस्सी में प्रिंसिपल डॉ अमनदीप कौर की अध्यक्षता में 'वोटर पंजीकरणकैम्प लगवाया गया। इस कैम्प का आयोजन स्वीप एस.ऐ.एस नगर मोहाली के दिशानिर्देश के तहत कॉलेज की स्वीप कमेटी के द्वारा क्षेत्र के बी.एल.ओ के सहयोग से करवाया गया। 

इसके अतिरिक्त गुरलवलीन सिंहगुरजोत सिंहबी.एल.ओ परवीन चंद्रसुरिंदर कौरपुष्पिंदर सिंहअमरीक सिंह और कॉलेज से प्रो. अमरजीत कौरप्रो. सुनील कुमारप्रो. किरनप्रित कौर और डॉ गुरप्रीत कौर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने