वोटर पंजीकरण' कैम्प में स्टूडेंट्स को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया
डेराबस्सी सरकारी कॉलेज डेराबस्सी में प्रिंसिपल डॉ अमनदीप कौर की अध्यक्षता में 'वोटर पंजीकरण' कैम्प लगवाया गया। इस कैम्प का आयोजन स्वीप एस.ऐ.एस नगर मोहाली के दिशानिर्देश के तहत कॉलेज की स्वीप कमेटी के द्वारा क्षेत्र के बी.एल.ओ के सहयोग से करवाया गया।
- यह भी पढ़ें पंजाब का पहला सिनेमा घर II CHITRA THEATRE,उस समय बिजली भी नहीं होती थी।फिर कैसे चलती थी फिल्म
- यह भी पढ़ें रफ़ी साहब का गाया फिल्म गुमनाम का गीत `जान पहचान हो `हेनेकेन(Heineken)बीयर के विज्ञापन में गीत लिया था।
- इस कैम्प उद्देश्य छात्रों को वोट बनवाने के लिए जागरूक करना था। इस दौरान छात्रों द्वारा वोट सबंधी पोस्टर और कविता उच्चारण द्वारा अन्य छात्रों को नई वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कैम्प का आयोजन कॉलेज स्वीप नोडल अफसर डॉ हरविंदर कौर और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त गुरलवलीन सिंह, गुरजोत सिंह, बी.एल.ओ परवीन चंद्र, सुरिंदर कौर, पुष्पिंदर सिंह, अमरीक सिंह और कॉलेज से प्रो. अमरजीत कौर, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. किरनप्रित कौर और डॉ गुरप्रीत कौर उपस्थित रहे।