किशोर दा की आवाज में एक दुर्लभ गीत,यदि फिल्म रिलीज हो जाती तो हिट होना तय था

 किशोर दा की आवाज में एक दुर्लभ गीत,यदि फिल्म रिलीज हो जाती तो हिट होना तय था 

                                       गीत सुनने के लिए फोटो पर क्लिक करें 
 
आवाज के जादूगर और हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के बारे में कौन नहीं जानता। लाखों नहीं करोड़ों उनके फैन है। उन्होंने ऐसे -ऐसे खूबसूरत गीत गाए हैं जिन्हें सुनकर मन मंत्रमुग्ध हो जाता है। मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, चिंगारी कोई भड़के, रूप तेरा मस्ताना, प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है, आज रपट जाए तो हमें ना उठाइए, पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी, अरे रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है, अपनी तो जैसे तैसे थोड़ी ऐसे या वैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाबे आली। किशोर दा ने अपने कैरियर में हर तरह के गीत गाए हैं चाहे वह सैड सॉन्ग हो या रोमांटिक हो या कॉमेडी गीत हो। लोग उनके हर अंदाज को पसंद किया। परंतु किशोर दा के कुछ ऐसे गीत भी थे जो रिलीज नहीं हो सके। आज हम आपको एक ऐसे ही बहुत ही खूबसूरत और दुर्लभ गीत के बारे में जानकारी देते हैं एक ऐसा गीत जो रिलीज नहीं हो सका था। वर्ष 1980 -81 के आसपास एक फिल्म बनी थी `जिंदगी एक जुआ `फिल्म का निर्माण होने वाला था। जिसको प्रकाश मेहरा निर्देशित करने वाले थे। जिसमें अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बॉबी और योगिता बाली जैसे बड़े कलाकार थे। जैसा कि फिल्म का निर्माण करने से पहले ही उसके गीत रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं वैसे ही जिंदगी एक जुआ फिल्म का एक गीत किशोर कुमार साहब की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था। गीत को लिखा था योगेश गॉड ने और इसका संगीत दिया था सलील चौधरी साहब ने। गीत के बोल थे `जिंदगी एक जुआ है `फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी। उस समय के डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म को यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि यह फिल्म बहुत ही बोर है और दुर्भाग्य यह रहा कि फिल्म रिलीज नहीं हो सकी लेकिन एक बात अच्छी रही कि किशोर कुमार साहब की आवाज में जो गीत रिकॉर्ड किया गया था वह आज भी उपलब्ध है। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ