प्रेस क्लब द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ के तहत कसौली सरकारी स्कूल को बांटी स्टेशनरी,

 प्रेस क्लब द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ के तहत कसौली 

सरकारी स्कूल को बांटी स्टेशनरी

प्रेस क्लब द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ के तहत कसौली   सरकारी स्कूल को बांटी स्टेशनरी,


डेराबस्सी

प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी, (रजि.2589) द्वारा डेराबस्सी हलके में 'पढ़ता पंजाब' मुहिम के तहत कसौली के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में जरुरतमंद परिवारों के करीब 100 बच्चों को पेन, पेंसिल रबड़ व कॉपियां समेत शिक्षा सामग्री बांटी। क्लब के प्रधान रणबीर सिंह की अगुवाई में मीडिया कर्मियों द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई में दिए जा रहे योगदान की सराहना की गई। प्रधान रणबीर ने भरोसा दिया कि जरुरमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी के अलावा बैग, वर्दियां, जूते आदि सामग्री मुहैया कराने के अलावा स्कूल परिसर में प्लांटेशन के भी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट चेयरमैन चंद्रपाल अत्री ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी अधिकाधिक स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को मदद पहुंचाई जा रही है। सेंटर हैड टीचर गुरमीत सिंह व टीचर हरप्रीत कौर ने प्रेस क्लब के सदस्यों का उक्त मदद के लिए आभार जताया। मौके पर प्रेस क्लब हलका डेराबस्सी के प्रधान मनोज राजपूत, डेराबस्सी क्लब के उप चेयरमैन अनिल शर्मा, सरपरस्त यशपाल चौहान, महासचिव गुरजीत सिंह, उप प्रधान सुखविंदर सिंह, स्टोर प्रभारी सुरिंदर पुरी, कैशियर विद्यासागर, उप प्रधान सुरजीत सिंह कोहाड व हरदीप मुबारकपुर भी मौजूद थे।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने