संजीव खन्ना के नेतृत्व में 40 से अधिक महिलाएं भाजपा में शामिल

 संजीव खन्ना के नेतृत्व में 40 से अधिक महिलाएं भाजपा में शामिल 


घर चलाने से लेकर देश चलाने तक नारी शक्ति का महान योगदान-संजीव खन्ना  



जीरकपुर, 20 अप्रैल 


जीरकपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंडल दो से महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनाली पंडित और रेनू रैना के नेतृत्व में 40 से अधिक महिलाएं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। भाजपा में शामिल हुई महिलाओं का स्वागत कियाप्रदेश सचिव एवं डेराबस्सी हलके के प्रभारी संजीव खन्ना ने कहा कि घर चलाने से लेकर देश चलाने तक महिला शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अलग-अलग तरह के लोगों के लिए सैकड़ों योजनाएं चला रही है. जिसमें करीब 18 से 20 योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए बनाई गई हैं.उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं की बात करें तो सबसे पहले मोदी सरकार ने महिलाओं को चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए 33 फीसदी कोटा दिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर और स्टोव मुहैया कराने से लेकर, लखपति दीदी योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना, लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना शामिल हैं।इसके अलावा और भी कई योजनाएं बनाई गईं, जिसका सीधा लाभ नारी शक्ति को मिल रहा है। इस अवसर पर जीरपार मंडल-2 अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महासचिव विशाल शर्मा, महिला मोर्चा महासचिव राधिका भूटानी, कार्यालय प्रभारी राधेशम, परना शर्मा, ईशा गोयल, प्रिया सिंह, ज्योति शर्मा, पूजा, रवदीप सैनी, सरिता राणा, कुसम, किरन शर्मा, शीतल शर्मा, रिकी वंदना, उषा, शोभा, लीना, रमा रावत, पुष्पा भारती, संजनाभाटिया, अर्चना, मीनाक्षी, सुमित्रा, कोशल्या, शाम दुलारी, मोनिका व शालनी शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ