ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में प्राची का रोल निभा रही हैं यह एक्टर
ज़ी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य‘ पिछले 6 वर्षों से भारतीय टेलीविजन के टॉप रेटेड शोज़ में शामिल रहा है। असल में बीते कुछ वर्षों से इस शो नेअपनी कहानी में आए रोमांचक उतार-चढ़ाव से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। कोविड-19 लॉकडाउन से ठीक पहले इस शो में हमने देखा कि रणबीर
(कृष्णा कौल) अंततः प्राची (मुग्धा चापेकर) से अपने प्यार का इजहार करता है। इस शो में जैसे ही एक हैरान कर देने वाला मोड़ आने वाला था, उसी वक्त लॉकडाउन लागू हो गया और अब दर्शक दिल थामकर यह जानने के लिए इस शो की वापसी का इंतजार कर रहे हैं कि अब आगे क्या होगा। इस बीच सृति झा, मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल समेत ‘कुमकुम भाग्य‘ के सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़कर उन्हें यह बताया कि घर पर रहते हुए वो क्या-क्या नई चीजें कर रहे हैं।जहां सृति अपने घर पर किताबें पढ़ने और बढ़िया कार्यक्रम देखने में व्यस्त हैं,वहीं मुग्धा ने भी कुछ बेहतरीन और स्वादिष्ट पकवान बनाए। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं! कुमकुम भाग्य की हमारी प्राची ने भी अपने पुराने शौक कोअपना लिया है। इस एक्ट्रेस को गाने गाना बहुत पसंद है और लॉकडाउन के
दौरान वो भी अपने सुर और ताल को तराशने में लगी हुई हैं।
‘कुमकुम भाग्य‘ की प्राची यानी मुग्धा चापेकर ने कहा, ‘‘गाना मेरा पैशन है, जिसे मैं बचपन से आजमाना चाहती थी। असल में इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मैंने सिंगिंग सीखी थी। बचपन में मैंने शास्त्रीय गायन की ट्रेनिंग ली थी, लेकिन पढ़ाई के चलते इसे जारी नहीं रख सकी। इसके बाद मैंने एक्टिंग सीखना शुरू किया और कुछ वर्षों बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ गई लेकिन मैंने आज तक गाना बंद नहीं किया है। असल में बहुत-से लोग जो संगीत के अच्छे जानकार हैं, मुझसे कहते हैं कि मेरी आवाज
में एक मजबूत बेस है और मुझे गाने में भी हाथ आजमाने चाहिए। इसलिए मैं गाना जारी रखूंगी। मैं एक बार फिर क्लास लगाऊंगी और अपने कुछ और सिंगिंग वीडियोज़ पेश करूंगी।‘‘
वैसे मुग्धा पहले ही अपने सोशल मीडिया पेज पर पॉपुलर मराठी गाना‘आभालमाया‘ गाते हुए एक वीडियो शेयर कर चुकी हैं और उन्होंने जल्द ही कुछ और वीडियो शेयर करने का वादा भी किया है। तो क्या आप भी प्राची को कुछ बढ़िया गाने गाते हुए देखना नहीं चाहेंगे? बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि हम जल्द ही इन सभी सितारों को एक सुरक्षित और स्वस्थ माहौल में दोबारा शूटिंग करते हुए देखें।तो आप भी एक बार फिर कुमकुम भाग्य देखने के लिए तैयार हो जाइए,
सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Tags:
The filmwala


