Singer Ravi Khalouria के गीत की शूटिंग हुई सम्पन The Filmwala

Singer Ravi Khalouria के गीत की शूटिंग हुई सम्पन 
 

सोनिया मनचंदा 
 जाने-माने गायक रवि खलौरिया के गीत की शूटिंग सम्पन हो गई है। कुछ ही दिनों में इस सोलो ट्रैक `3 इंच"को रिलीज कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए रवि खलौरिया ने बताया कि करोना महामारी की वजह से उन्होंने यह गीत पहले शूट करना था।लेकिन लॉकडाउन की वजह से और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की वजह से उन्होंने शूटिंग नहीं की।  अब जब पंजाब सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है तो सभी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस गाने को शूट किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी जो उनके गीत आए हैं उनको भी लोगों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया। रवि खलौरिया का कुछ महीने पहले जो गीत आया था उसको यूट्यूब के ऊपर सात लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं। लिल बिग ने इस गीत को डायरेक्ट किया है और इसमें खूबसूरत मॉडल खुशबू सिंह हैं।जबकि इस गीत को लिखा है शाहदिप ने और इसका संगीत दिया है जे जींद ने।  इसमें डीओपी मुकेश है और एसोसिएट डायरेक्टर अश्मित कँवर है. उन्होंने अपने सभी चाहने वालों को अपील करते हुए कहा कि आप सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और घर से तभी निकले जब कोई जरूरी काम हो।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने