Daivy Virk  और Afsana khan के Punjabi गीत की Shooting हुई सम्पन The Filmwala


DaivyVirk  और Afsana khan के Punjabi गीत की Shooting हुई सम्पन

वाईपी एस चौहान 
संगीत की दुनिया से एक अच्छी खबर निकल कर आई है। लगभग 3 महीने के लॉकडाउन के बाद पंजाब में फिल्मो और गीतों की शूटिंग शुरू हो गई है।  चंडीगढ़ के साथ सटे जीरकपुर शहर में पंजाबी गाने की शूटिंग हुई। गायक डेवी  विर्क और अफसाना खान की आवाज में यह दो गाना  है। जीरकपुर के पिक्सेल सिटी में इस गीत की शूटिंग संपन्न हुई। इस गीत को  लील बिग ने डायरेक्ट किया है। गीत का संगीत एबी किंग ने दिया है। जबकि इसके डीओपी हैं मनोज कुमार। इस वीडियो एल्बम में मॉडल मेघा शर्मा भी नजर आएँगी।  पिछले लगभग 3 महीनों से करोना वायरस की वजह से पूरे देश की तरह पंजाब में भी फिल्मों और गीतों की शूटिंग पर रोक लगी हुई थी। लेकिन हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक संदेश में इस उद्योग को पंजाब में दोबारा से शुरू करने के लिए कहा है। इसी के चलते यह गीत की शूटिंग करने की शुरुआत की गई है।  लगता है धीरे-धीरे फिर एक बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और गीतों की शूटिंग अपनी रफ्तार पकड़ लेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने