जानीमानी फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को महाराष्ट्र में हुआ था।
काजल अग्रवाल ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में खूब नाम कमाया है। हिंदी फिल्मे कुछ गिनी चुनी ही इनकी आई है।सन 2004 में आई फिल्म क्यों हो गया में इन्होंने अपनी शुरुआत की थी। जिसमें अमिताभ बच्चन,ऐश्वर्या राय और विवेक ओबरॉय भी साथ थे. निर्देशक तेजा की फिल्म लक्ष्मी कल्याणम के जरिए कल्याण राम के ऑपोजिट तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने डेब्यू किया था। उसके बाद तमिल फिल्म निर्देशक भरत राजा के बोमलतम में अर्जुन सरजा के साथ अभिनय किया था.यह फिल्म तय समय से काफी देर बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। काजल अग्रवाल ने यह फिल्म सन 2007 में की थी। फिल्म ने कोई ज्यादा कमाई नहीं की। उसके 1 वर्ष बाद कृष्णा वमिस द्वारा निर्देशित फिल्म चंदा मामा में भी यह दिखाई दी थी इस फिल्म को सफल माना गया था। यह उनका पहला तमिल फिल्म में एंट्री थी। इसी वर्ष इनकी दो और तमिल फिल्में भी सिनेमा हॉल में आई थी। तेलुगु फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में फिल्म फेयर पुरस्कार भी इनको मिला। इनकी फिल्म मगधीरा अधिक कमाई करने वाली बहुत ही सफल फिल्म रही। यह तेलुगु भाषा का अब तक का सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर आ गई था। फिल्म की सफलता ने काजल को तेलुगू सिनेमा के मुख्य कलाकारों के स्थान पर पहुंचा दिया। यह फिल्म तमिल भाषा में मावीरन नाम से 2011 में प्रदर्शित हुई और यह भी कमाई करने में सफल रही. सन 2013 में काजल ने रामचरण तेजा के साथ और फिल्म में काम करना शुरू कर दिया। इसके प्रदर्शन के बाद इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कमाई करने में भी सफल रहे। उसके बाद काजल ने एक हिंदी फिल्म स्पेशल 26 में काम किया। इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया। फिल्म बॉक्सऑफिस पर अछि रही। इसके बाद काजल ने श्रीनू वैटला की फिल्म बादशाह में काम किया। इस फिल्म ने भी अच्छी कमाई की। काजल अग्रवाल की वैसे तो फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है जिनमें हिंदी में बहुत कम है और ज्यादातर तेलुगू और तमिल में ही काम किया है और सफल भी रही है।
Tags:
The filmwala
