Happy Birth Day To Vrajesh Hirjee,varstaile Actor अभिनय में दम है The Filmwala

Happy Birth Day To Vrajesh Hirjee,varstaile Actor अभिनय में दम है

दर्जनों टीवी सीरियल्स और फिल्मों के एक्टर व्रजेश हिरजी का जन्म 16 जून को हुआ था।कई टीवी सीरियल्स में आपने इनको देखा होगा और हिंदी फिल्मों में इन्होंने कई कॉमिक रोल अदा किए हैं।व्रजेश हिरजी गुजराती रंगमंच के साथ जुड़े हुए हैं। बिग बॉस सीजन 6 में भी यह भाग ले चुके हैं। सन 2015 में इन्होंने रोहिणी बेनर्जी से शादी की थी। इनकी कुछ खास फिल्में इस प्रकार हैं। `कहो ना प्यार है' `रिफ्यूजी; `आशिक' `मुझे कुछ कहना है' `तुम बिन' `अक्स' `रहना है तेरे दिल में' `क्या यही प्यार है' `तलाश दा हंट बिगन' `कृष्णा कॉटेज' `फना' `अपना सपना मनी मनी' `गोलमाल' `सलामे इश्क' `हे बेबी' `संडे' `गोलमाल रिटर्न्स' `गोलमाल 3' `तेरी मेरी कहानी' `जोकर' `कृष 3' `गोलमाल अगेन' और `मंगल हो' इसके अलावा इनके जो टीवी सीरियल्स हैं उनमें `क्या बात है' `सॉरी मेरी लोरी' `गुब्बारे' `स्टार बेस्टसेलर्स' `रिश्ते' `यह है मुंबई मेरी जान' `एक्स जोन' `कैट्स' `यह है मुंबई मेरी जान' `जस्सी जैसी कोई नहीं' `दम दमा दम' `द मैंस वर्ड शो' `श्री आदिमानव' `जोर का झटका टोटल वाइप आउट' `भाई भैया और ब्रदर' `उपनिषद गंगा' `द सूट लाइफ ऑफ़ करण एंड कबीर' `बिग बॉस 6' `टाइम आउट विद इमाम' `प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर' `पार्टनर ट्रबल हो गई डबल' इत्यादि। आपको यह जानकर भी बड़ी हैरानी होगी कि इन्होंने बहुत सारी अंग्रेजी फिल्मों की डबिंग भी की है। इसके अलावा एनिमेटेड फिल्मों में भी इन्होंने अपनी आवाज दी है।  सन 2002 में इंडियन टेली अवार्ड भी इनको मिला था। फिल्म थी `यह है मुंबई मेरी जान' इस पर बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल में इन को अवार्ड मिला था। The Filmwala टीम की और से व्रजेश हिरजी को उन के जनम दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने