Star Acadeny की Star Ruchi Mahajan जल्द ही Netflix Series Bulbul में दिखेंगी
स्टार एकेडमी की स्टार रुचि महाजन जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज बुलबुल में दिखेंगी।अकैडमी पिछले कई वर्षों से पंजाब के चंडीगढ़ के साथ सटे डेराबस्सी स्थित इस एकेडमी के कई बच्चे फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में आ चुके हैं। डांस,एक्टिंग और मॉडलिंग में इस का खेत्र में अपना स्थान है। एकेडमी की हेड प्रिया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेडमी से कई बच्चे देश में हो रहे रियलिटी शो, सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी खुद की बेटी अंजली आस्था भी कई सीरियल में और फिल्म्स में काम कर चुकी हैं। यही कारण है कि उनके यहां सीखने वाले बच्चों को वह सही रास्ता दिखा पाती हैं। नेटफ्लिक्स पर सीरीज बुलबुल में दिखने वाली रुचि महाजन भी इसी स्टार एकेडमी की ही देन है। जो कई टीवी सीरियल तथा फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। रुचि महाजन ने जिन सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। उनमें यह तेरी गलियां ज़ी टीवी पर दिल तो हैप्पी है,सजन रे झूठ मत बोलो, कसम, इंश्योर इंश्योरेंस, फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की फिल्म भारत,हीर हैप्पी एंड हार्डी मैं अभिनय कर चुकी हैं। रुचि महाजन 2 वर्ष की ही थी जब उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया था। वह डांस में भी महारत हासिल रखती हैं। डेराबस्सी से संबंधित रूचि आजकल मुंबई में है। प्रिया सिंह का कहना है कि स्टार एकेडमी के बहुत से छात्र टीवी सीरियल तथा फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। रुचि ने स्टार एकेडमी डेराबस्सी का नाम बहुत ऊंचा किया है।