9 वर्ष की wonder Girl Ridhima Manchanda Dance,Acting,Modeling अपनी उम्र से कहीं ज्यादा इनाम जीत चुकी The Filmwala

9 वर्ष की wonder Girl Ridhima Manchanda Dance,Acting,Modeling अपनी उम्र से कहीं ज्यादा इनाम जीत चुकी  
माँ सोनिया मनचंदा की सख्त मेहनत और गाइडेंस है 

वाईपी एस चौहान 
इस कलाकार की उम्र सबसे ज्यादा चौका देने वाली है जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं उस 9 साल की उम्र में रिधिमा मनचंदा प्रोफेशनल डांस, एक्टिंग और मॉडलिंग करती हैं। अपनी उम्र से कहीं ज्यादा इनाम जीत चुकी हैं। मोहाली की रहने वाली रिद्धिमा, चंडीगढ़ ट्राइसिटी के अलावा देश के विभिन्न शहरों में हुए कार्यक्रमों में लोगों का दिल जीत लिया है। उनकी माता सोनिया मनचंदा से जब रिद्धिमा के बारे में बात हुई तो उन्होंने बताया कि  
9 वर्ष की रिधिमा चंडीगढ़ के सेंट जेवियर स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है।  परिवार में उनके माता-पिता के इलावा एक भाई है। रिधिमा की माता जी बताती हैं कि जब वे 2 साल की ही थी तभी से वे एक्टिंग करती रहती थी और टीवी के ऊपर कोई नाटक या फिल्म को देखकर उसी तरह एक्ट करती थी। उसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए उसको स्टेप ग्रोइंग एकेडमी, चंडीगढ़ में मॉडलिंग की और डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। सोनिया मनचंदा बताती हैं कि वह खुद भी नृत्य, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कॉलेज के दिनों में हिस्सा लेती रहती थी और कई जगह कार्यक्रमों में टॉप भी किया है और सुनील दत्त और जसपाल भट्टी जैसे बड़े कलाकारों के हाथ इनाम भी प्राप्त किया है। उनका कहना है कि यही गुण उनके दोनों बच्चों में पाए जा रहे हैं। रिद्धिमा का भाई भी एक्टिंग में खूब रुचि लेता है और घर में दोनों भाई बहन आपस में एक्टिंग, डांस के संबंध में एक दूसरे को गाइड करते रहते हैं और इन दोनों को उनकी माता सोनिया मनचंदा गाइड करती रहती हैं।रिद्धिमा के पापा इंश्योरन्स क्षेत्र में काम करते है वह भी अपने बच्चों को हमेशा पॉजिटिव एनर्जी देते रहते है। 
   
     
आजकल रिद्धिमा फ्रीडम टू डांस अकैडमी, सेक्टर 32 चंडीगढ़ से और स्टार अकैडमी, डेराबस्सी से ट्रेनिंग ले रही है। डांस की ट्रेनिंग के लिए विपुल सर और स्टार अकैडमी से प्रिया सिंह को रिधिमा में एक बड़े कलाकार बनने के गुण नजर आ रहे हैं और उनको एकेडमी में  एक्सप्रेशन क्वीन कहते हैं। इसके अलावा अचीवमेंट्स की बात करें तो मॉडलिंग शोज में बहुत सारे इनाम जीते हैं जैसे इंडिया राइजिंग किड्स सीजन 2, नेशनल लेवल शो की विनर रह चुकी है।  रिधिमा को 51 मोस्ट प्रभावशाली महिलाओं का भी अवार्ड मिला है। इसके अलावा गोल्डन ग्लोब अवार्ड, मनीला जागृति मंच से भी अवार्ड ले चुकी है। तथास्तु एनजीओ में इन्होंने ज्यूरी सदस्य की भूमिका भी निभाई। ड्रॉइंग कंपटीशन भी जीते है।  रिधिमा कई शोज में स्पेशल गेस्ट और सेलिब्रिटी गेस्ट भी जा चुकी है।रिद्धिमा ने करमजीत अनमोल के विडिओ में भी काम किया है,इस के इलावा  रिद्धिमा की नानी उसको बहुत मोटिवेट करती हैं और वह अपने पापा को सुपर हीरो मानती है।
     
     एक बार की बात है कि किसी कार्यक्रम में रिधिमा को सेलिब्रिटी गेस्ट बुलाया गया था। वहां उन्होंने अपनी मॉडलिंग से सभी का मन मोह लिया था। वही कार्यक्रम में कुछ सीनियर सिटीजंस भी आए हुए थे। उन्होंने कुछ खाने पीने के लिए रिक्वेस्ट की रिधिमा एकदम उनकी हेल्प करने के लिए चली गई और सीनियर सिटीजंस ने उसकी माता  को बुलाया और कहा कि बहुत अच्छे संस्कार हैं आपकी बेटी के।  स्कूल में भी पोयम कंपटीशन हो।  पढ़ाई में वह सबसे आगे रहती हैं। इन सब के पीछे उनकी माता सोनिया मनचंदा का बहुत बड़ा रोल है।उनका कहना है की बेटी को एक बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंचाने के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है।  क्योंकि वह खुद भी कॉलेज के समय में नाटक और नृत्य के मुकाबलों में हिस्सा ले चुकी हैं।  तो इनको भली-भांति इस कला की बारीकियों का पता है और वह रिधिमा को समय-समय पर गाइड करती रहती हैं। उन्होंने कहा की वैसे तो कुछ टीवी धारावाहिकों के लिए ऑफर जरूर आए थे लेकिन हम चाहते है की रिद्धिमा को एक बड़े पलेटफोर्म पर मौका मिले। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने