zee tv के Show `Qurbaan Hua के लॉकडाउन स्पेशल एपिसोड्स में नजर आएंगी सुचेता खन्ना The Filmwala

‘कुर्बान हुआ‘ के लॉकडाउन स्पेशल एपिसोड्स में

नजर आएंगी सुचेता खन्ना


ज़ी टीवी के शो ‘कुर्बान हुआ‘ ने इस साल फरवरी में अपनी शुरुआत से ही अपनी दिलचस्प कहानी के साथ-साथ करण जोतवानी (नील) और प्रतिभा रांटा (चाहत) की शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। जहां कोविड-19 लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और शूटिंग शुरू हो रही हैं, वहीं इस शो में आगे दर्शकों को बहुत-से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। कहानी के अगले चरण में ज़ी टीवी अपने दर्शकों को घर पर शूट किए गए लॉकडाउन स्पेशल एपिसोड्स दिखाने जा रहा है। ये एपिसोड्स वर्तमान में चल रहे कोविड-19 संक्रमण से ही प्रेरित हैं। अब इस शोके कलाकार गौरीकुंड (एक काल्पनिक गांव) में नजर आएंगे। ‘नए कल की पहली झलक‘ शीर्षक से पेश की जाने वाली इस कहानी में दर्शक नील और चाहत को एक बंगले में रहने वाले लोगों की जिंदगी बचाते हुए देखेगं।ेकहानी में दिखाया जाएगा कि कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है और सभी को क्वारंटाइन में रहना होगा। इस तमाम ड्रामा के बीच दर्शक कजरी नाम के एक नए किरदार की एंट्री देखेगं।कजरी का रोल निभा रही हैं पॉपुलर और टैलेंटेड एक्टर सुचते  खन्ना।

घर से शूट किए गए इन हल्के-फुल्के एपिसोड्स को कलाकारों ने अपने पर्सनल मोबाइल फोन्स से शूट किया है। इन एपिसोड्स में चाहत यह सुनिश्चित करती है कि उसके परिवार के सदस्य और आसपास रहने वाले लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रह ंे क्योंिक गांव में कोरोनावायरस फैलने लगता है। उन्हेंसुरक्षित रखने और घर से बाहर ना निकलने के नियमों का पालन करवाने के लिए चाहत अपनी गूंगी केयरटेकर कजरी की मदद से यह दिखावा करती है कि वो किसी आत्मा के वश में है। अपने इस क्वारंटाइन गेम प्लान में वो नील को भी शामिल कर लेती है। सुजाता इन स्पेशल एपिसोड्स की कहानी का अभिन्न हिस्सा होगंी, जिसमें नील और चाहत की जिंदगी में बहुत-से उतार-चढ़ाव आएंगे।

‘कुर्बान हुआ‘ के लॉकडाउन स्पेशल एपिसोड्स में अपनी एंट्री को लेकर सुचेता खन्ना ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूगंी कि कुर्बान हुआ के लॉकडाउन स्पेशल एपिसोड्स मे,और वो भी इतने

दिलचस्प और सामयिक ट्विस्ट में शामिल होकर मैं वाकई बेहद उत्साहित हू।मैं ज़ी टीवी केसाथ दो दशकों बाद यह दूसरा प्रोजेक्ट कर रही हूं।यह पहली बार है, जब मैं किसी शो के लिए घर से शूटिंग करूंगी और मुझे वाकई इसका बेसब्री से इंतजार है। हम लोग जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे और इन स्पेशल एपिसोड्स के प्रसारण के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती।‘‘

ज्यादा जानने के लिए देखते रहिए ‘कुर्बान हुआ‘, बहुत जल्द लौटेगा ज़ी टीवी पर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने