Film Star Ayushman Khurana ने 9 करोड़ की खरीदी कोठीI
अपने चहेते कलाकार को मिलने पंहुचे Fan
Hindi Film Industry में अपनी कलाकारी के बलबूते पर Film Star Ayushman Khurana ने Chandigarh के साथ सटे Haryana के Punchkula शहर में सेक्टर 6 में कोठी खरीद ली है। आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है वह 869. 50 स्क्वायर मीटर है। यह कोठी 9 करोड रुपए में खरीदी है।आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर 1109 सेक्टर 2 पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा सेक्टर 2 में रुके हुए थे और वहीं से सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह सेक्टर 8 के डॉक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई। तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा के समक्ष आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप और सुभाष बिंद्रा एवं वीणा बिंद्रा ने सभी फॉर्मेलिटी पूरी की इसके बाद खरीदारी एवं बेचने वालों की तहसीलदार के साथ फोटो होने के बाद यह कोठी आयुष्मान एवं ताहिरा कश्यप के नाम हो गई। आयुष्मान खुराना ने यह कोठी बिजनेसमैन सुभाष बिंद्रा और अभिनव बिंद्रा से खरीदी है। सेक्टर 6 वीवीआइपी सेक्टर है। जहां पर कई बड़े बिजनेसमैन, आईएएस, आईपीएस अधिकारी रहते हैं। आयुष्मान के आने की लोगों को सूचना मिल गई थी।उनके फैन्स को आयुष्मान खुराना जब इस का पता चला वह तहसील कॉम्प्लेक्स में पंहुच गए। बाऊंसरों से घिरे दम्पति ने तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा के साथ सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद कोठी की रजिस्टरी करवाई। उन्होंने तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिचवाई ।
Tags:
The filmwala