Punjabi Singer Somi Tungwalia का नया Duet 8 July 2020 को होगा रिलीज
पंजाबी गायक सोमी तुंगवालिया का नया डियूट गीत 8 जुलाई 2020 को पॉइंट 7 कंपनी द्वारा रिलीज किया जा रहा है। गाने का टाइटल है। ` शराबी और सरकार' जानकारी देते हुए गायक सोमी तुंगवालिया ने बताया कि उनके इस गीत में शराबी और सरकार के नजदीकी संबंधों बारे विस्तार से जिक्र किया गया है। यह गीत जहां आज काल के हालातों को बखूबी से बयान करता है वही देश की अर्थव्यवस्था संबंधी सरकार के स्टैंड को भी स्पष्ट करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि इस गीत में उनका साथ गायिका कंवलजीत Kanwaljit Kanwal और co singer sonu mukatsari ने दिया है। गीत का संगीत के.बी.बिट्स ने दिया है। गीत के निर्माता हरदीप मान है। इस गीत के लिए सभी ने किरपाल महाणा का विशेष तोर पर धन्यवाद किया है। गीत में नोकझोंक मनोरंजन भरपूर है। इससे पहले भी सोमी तुंगवालिया कि कई कैसेट्स और गीत मार्केट में आ चुके हैं।
Tags:
The filmwala