Fake views का इस्तेमाल न करें,अपने आप से धोखा करना google products का ही इस्तेमाल करें -Parveen modgill The Filmwala


Fake views का इस्तेमाल न करें,अपने आप से धोखा करना 
google products का ही इस्तेमाल करें -Parveen modgill 
सही जानकारी के लिए हम से संपर्क कर सकते है। 

ज्यादातर गायक आजकल अपने आप को बड़ा सिंगर दिखाने के चक्कर में youtube पर नकली views  इस्तेमाल कर लेते हैं। आप लोगों ने भी कई बार देखा होगा कि एक नया गायक जिसको कोई भी नहीं जानता। रात को वह गाना डाउनलोड करता है और अगले दिन लाखों में उसके व्यूज दिखाई देते हैं.सही मायनों में माना जाए कि वह अपने आप को धोखा दे रहा है।सोशल मीडिया पर व्यूज कैसे लिए जा रहे हैं और गूगल के प्रोडक्ट का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए इसके बारे में हमने डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट क्रिएटिव मौदगिल के मालिक प्रवीण  मोदगिल से इस विषय के ऊपर बातचीत हुई। 
          जानकारी देते हुए प्रवीण मोदगिल ने बताया कि सोशल मीडिया पर जैसे यूट्यूब और Facebook जैसे बड़े प्लेटफार्म पर बहुत सारे गायक जिनमें नए उभरते कलाकार ज्यादा होते हैं। वह रातों-रात लाखों व्यूज डलवा लेते हैं।  यह सब ज्यादातर फेंक होते हैं यह लोग यह नहीं समझते कि आजकल लोग बहुत चालाक हो गए हैं। उनको भी समझ में आ जाता है कि इसमें कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है।अगर आप गूगल के प्रोडक्ट्स का सही इस्तेमाल करोगे तो आपको फेक व्यूज  की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। 
               आपको बता दें कि प्रवीण मोदगिल की कंपनी क्रिएटिव मॉड गिल पिछले कई वर्षों से फिल्मों और गीतों की प्रमोशन कर रहे है.प्रवीण बताते हैं की उन्होंने अब तक कई पंजाबी फिल्में और हिंदी फिल्मों की प्रमोशन की है।छोटी उम्र में ही पॉलीवूड से बॉलीवुड तक 10 पंजाबी फिल्मो और 2 बॉलीवुड की फिल्मों और साथ ही 2500 पंजाबी गीतों को प्रमोट कर चुकें हैं।  इस के अलावा कई पंजाबी एलबम्स की प्रमोशन भी की है। जब उनसे यह पूछा गया कि आप लोग किस तरह से सोशल मीडिया पर गीतों की ओर फिल्मों की प्रमोशन करते है। तो उन्होंने बताया कि हमारे पास बहुत सारे ऐसे ग्रुप होते हैं जिनमें हम कॉन्टेंट को शेयर करते हैं और गूगल का ही प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है जिस का नाम है  Adword।  उसको हम कलाकार के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते हैं।  क्योंकि बहुत कम लोगों को इसके बारे जानकारी होती है। अगर जानकारी होती भी है तो उनको इसका इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता होता। 
           हमारी कंपनी किसी भी ऐसे फेक व्यूज या लाइक या सब्सक्राइबर देने में विश्वास नहीं करती और हम कलाकारों को भी यह सलाह देते हैं कि आप किसी भी ऐसे फेक व्यूज डालने वाले लोगों के झांसे में मत आइए।  आगे बताते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस होता है। हम किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करते जो आमतौर पर लोग फेक व्यूज के लिए करते हैं.शायद इसीलिए ही लोग हमारे ऊपर यकीन करते हैं और इतने कम समय में  हमारी कंपनी ने लोगों का विश्वास जीता है।प्रवीण मोदगिल ने आगे बताया कि हमारी कंपनी शुरू से लेकर जब से गाना हमारे पास आता है तब से हम उसके ऊपर होमवर्क करना शुरू कर देते हैं। बहुत ही मेहनत वाला काम होता है। क्योंकि हमारे अपने लिए भी एक इज्जत का सवाल होता है। कलाकार हमारे ऊपर विश्वास करता है हम उसके विश्वास को कभी भी नहीं तोड़ते ना ही आने वाले समय में ऐसा होगा। जब उनसे पूछा गया कि गूगल के प्रोडक्ट का खर्च कितना आता है तो उन्होंने कहा कि इसका बहुत ही कम बजट में पूरा प्रोसेस हो जाता है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने