Roshita Sharma! नन्हीं Actor और Dancer पढाई में Topऔर Acting में भी Top,फ़िल्मो में भी काम कर रही है

 Roshita Sharma! नन्हीं Actor और Dancer 
 पढाई में Topऔर Acting में भी Top,फ़िल्मो में भी काम कर रही है 



yps chouhan

बच्चे की मेहनत,ऊपर से माता पिता का सहयोग वह भी जोश से भरपूर हो तो बच्चे को आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत भी नहीं रोक सकती।क्योंकि अकेले छोटे बच्चों को भी समझ नहीं होती कि क्या करना है।  छोटी उम्र में ही  बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए इसका सारा श्रेय उनके माता-पिता को जाता है।बच्चे के अभिभावकों की इस कड़ी मेहनत का ही नतीजा होता है कि इस छोटी उम्र में ही बच्चा दुनिया में ऐसा काम कर जाता है कि सब लोग उसको याद करते हैं। यह हर इंसान में ऐसा नहीं होता। पिछले कुछ वर्षों में यह देखने को मिला है कि बहुत सारेअभिभावकअपने बच्चे की खूबियां को शुरू से ही पहचान लेते है या यह कह लीजिए कि बच्चे में कोई एक्स्ट्रा टैलेंट है। तो उसके ऊपर बहुत ज्यादा नजर रखते हैं और उसी का नतीजा यह होता है कि अभिभावक बच्चे के उस टैलेंट को निखारते और सवारते है। इस के पीछे बहुत जियादा मेहनत होती है। अकेले इस से ही काम नहीं चलता। बच्चे के टेलेंट को उभरने और उस में प्रफेशनल टच देने और उस की बारीकियां भी समझनी पड़ती है।साथ ही किसी प्र्फोफेशनल इंस्टीटियूट से सीखना भी पड़ता है। 
   ऐसे ही एक नन्ही कलाकार है रोषिता शर्मा। आठ वर्ष की यह कलाकार चंडीगढ़ से सटे शहर ज़ीरकपुर में रहती है।Roshita Sharma Mount Carmal School,Chandigarh में पढ़ती है।पढाई में भी टॉप और एक्टिंग Acting and Dance में भी टॉप पर रहती है। कुछ सिखने का जानूं इतना की स्कूल से वापिस आ कर थोड़ी देर आराम कर के सात किलोमीटर दूर रोजाना अपनी मम्मी के साथ डेराबस्सी स्थित स्टार एकेडमी में डांस और एक्टिंग की कलास के लिए पंहुच जाती है। स्टार एकेडमी में menter,teacher anjali astha से पिछले दो साल से ट्रेनिंग ले रही है। अंजलि आस्था कहती है की हम लोग बच्चो को कलाकार तो बनाते ही है उन को जीवन में एक अच्छा इंसान कैसे बनना है यह भी सिखाते है। आज कल जियादातर लोग शॉर्टकट चलने की कोशिश करते है। किसी भी प्रोफेशन में कोई भी शॉर्टकट नहीं होता।यह भी सिखाया जाता है। 
  Roshita Sharma ने पिछले कई साल की मेहनत से हाल ही में हुए  Dancer Zone द्वारा Online Dance Competition  में रोषिता शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया था।  हाल ही में आई पंजाबी फिल्म Uda Aida जो कि काफी हिट रही थी। उसमें रोशिता शर्मा ने भी काम किया था।  इसके अलावा First winner रही है Wonder Model 2020 की। इसके अलावा पंजाबी गीत गुजारा,यारियां,में भी अपना अभिनय दिखाया है। Movie Army और Amir Khan की आने वाली film lAL Singh Chaddha में भी एक अहम भूमिका निभाई है। Roshita एक अच्छी Dancer और एक Actor है। 

 website को follow जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने