Nachhatar Gill के song`My Heart Break' की shooting हुई सम्पन
सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक Nachhatar Gill का सोलो ट्रैक `My Heart Break ' की शूटिंग संपन्न हो गई है। इस वीडियो एल्बम में Model Mink Randhawa ,Karan और harry नजर आएंगे। नछत्तर गिल के इस गीत को लिखा है Ashok Punjabi ने और इसका Musicतैयार किया है Gurmeet Singh ने। डीओ पी राहुल अरोड़ा है। इस विडिओ के एसोसिएट डयरेक्टर Ashmit Kanwar और Rahul Sidhuहै। गीत को डाइरेक्शन दी है उषा चौधरी ने। फिल्म को डाइरेक्ट किया है LILL BIG ने। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार इस गीत की शूटिंग की गई है.जिस में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया है।करोना की महामारी का असर सिंगर्स के काम पर भी पड़ा है। धीरे -धीरे कुछ महीनो बाद पंजाबी सिनेमा और गीतों की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। यह एक अच्छा संकेत है।
सभी से निवेदन है की आप इस website को Follow जरूर करें।
Tags:
The filmwala
