Kasouti Zindagi Ki 2 मिस्टर बजाज का किरदार निभाने आ रहे हैं Karan Patel The Filmwala


Kasouti Zindagi Ki 2 मिस्टर बजाज का किरदार निभाने आ रहे हैं Karan Patel


कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने आ रहे हैं करण पटेल निर्माता-निर्देशक एकता कपूर का पॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी की 2 मे  इसका ऐलान किया मिस्टर बजाज का किरदार निभाएंगे करण पटेल। हाल ही में मिस्टर बजाज वाले लुक में करण पटेल की एक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। इस शो में उनकी एंट्री का एक वीडियो भी सामने आया था। करण पटेल की शो में धमाकेदार एंट्री होने जा रही है वीडियो जो वायरल हुआ है वह खुद एकता कपूर ने शेयर किया है। रेड ब्लेजर, व्हाइट हाई नेक, ब्लैक गैलेक्स और  ब्लैक पेंट के साथ साल्ट एंड पिपर लुक में करण पटेल जबरदस्त लग रहे हैं। इसमें एकता कपूर ने लिखा है मिस्टर बजाज के साथ हमेशा से ही सब सही होता है। स्वैग लेवल पहले की तरह, एटीट्यूड लेवल पहले की तरह, सारी नाम ऋषभ वह भी पहले की तरह, टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की 2 के लीड एक्टर पार्थ  समथान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है।  ऐसे में टीम में मौजूद हर सदस्य का कोरोना वायरस टेस्ट होना था।  करण पटेल के पब्लिसिटी मैनेजर ने  बयान जारी करते हुए कहा कि करण पटेल का टेस्ट नेगिटिवआया है। वह ठीक है। सभी से कहना चाहते हैं कि अपना ध्यान रखें। हल्के से भी करो ना के लक्षण आए तो अपना टेस्ट जरूर कराएं .  सॉरी महसूस करने से अच्छा है आप अपना टेस्ट करा ले। रिपोर्ट के मुताबिक जो सीरियल में की मां का किरदार निभाती है वह भी करोना नेगेटिव आई हैं इसके अलावा कोमोलिका भी सेफ है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने