Singer Jyona का New Song `High Alert" को मिला जबरदस्त Responce The Filmwala
Singer Jyona का New Song `High Alert" को मिला जबरदस्त Responce
Velly Bande Records कंपनी द्वारा Singer Jyona का नया गीत `High Alert 'लॉन्च हो गई है। जिसको दर्शकों द्वारा भरपूर सराहा जा रहा है। अभी कुछ ही दिन हुए हैं इस गीत को लांच हुए को,you tube पर जबरदस्त responce मिल रहा है। 2 लाख के करीब इसके व्यूज पहुंच चुके हैं। Jyona के इस ट्रैक का टाइटल है `High Alert ' गीत को लिखा है Jashan Dandiwal ने। इसको संगीत दिया है Deep Sidhu ने। इस गीत की प्रमोशनSong Permotion एक बार फिर Creative Moudgil कंपनी द्वारा की गई है। बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले Jyona का एक अन्य गीत Dont worry का ऑडियो भी रिलीज किया गया था। उस की अपार सफलता को देखकर गायक Jyona का नया गीत High Alert लॉन्च कर दिया गया है।