22 AUGUST को RELEASE होगा MASHA ALI का SONG `ALONE'
इससे पहले बहुत सारे गीत माशाअली के मार्केट में आ चुके हैं जिनमें कसम, कमली जेहि, नाम तेरा, टूट गईआं, शीशा, खंजर, रो रो के, खंजर 2, जांदी जांदी, याद, राज, माहिया, तिड़के, सहारा बाबा नानक, नकाब और यकीन इत्यादि गीत गा चुके हैं।
बठिंडा के नजदीक गांव में पैदा हए माशा अली ने राजिंदरा कालेज बठिंडा में शिक्षा प्राप्त की थी और लगातार चार साल बेस्ट सिंगर रहे थे। अपनी गायकी की शुरुआत उन्होंने रियल्टी शो आवाज पंजाब दी से की थी जो सं 2007 में हुआ था। इस शो के वह विजेता बने थे। 2008 में उनकी पहला गीत नकाब आया था.जो की बहुत सराहा गया था।
