22 AUGUST को RELEASE होगा MASHA ALI का SONG `ALONE'

 22 AUGUST को RELEASE होगा MASHA ALI का SONG `ALONE'


सतरंग एंटरटेनर्स एंड कश्मीर सिंह सोहल की प्रस्तुति MASHA ALI द्वारा गाया गीत ALONE तेरे बिना गीत 22 अगस्त को होगा रिलीज .गीत का MUSIC दिया है PULSE MUSIC VK  ने और इस गीत को लिखा JAGGI SINGH ने। माशा अली के गीत में जिन कलाकारों ने काम किया है उनमें खुद  माशा अली, आकांक्षा सरीन, खुशबू सिंह और गुरशरण सिंह। इसके प्रोड्यूसर हैं कश्मीर सिंह सोहल और कुलजीत सिंह खालसा। वीडियो बॉबी बाजवा द्वारा बनाया गया है। लेबल सतरंग एंटरटेनर्स का है। पोस्टर डिजाइन किया है परवेज मुसापुरिया ने। इस की SONG PARMOTION की है CREATIVE MOUDGIL कंपनी ने।   
  इससे पहले बहुत सारे गीत माशाअली के मार्केट में आ चुके हैं  जिनमें कसम, कमली जेहि, नाम तेरा, टूट गईआं, शीशा, खंजर, रो रो के, खंजर 2, जांदी जांदी, याद, राज, माहिया, तिड़के, सहारा बाबा नानक, नकाब और यकीन इत्यादि गीत गा चुके हैं। 
बठिंडा के नजदीक गांव में पैदा हए माशा अली ने राजिंदरा कालेज बठिंडा में शिक्षा प्राप्त की थी और लगातार चार साल बेस्ट सिंगर रहे थे। अपनी गायकी की शुरुआत उन्होंने रियल्टी शो आवाज पंजाब दी से की थी जो सं 2007 में हुआ था। इस शो के वह विजेता बने थे। 2008 में उनकी पहला गीत नकाब आया था.जो की बहुत सराहा गया था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने