गढ़वाल सभा चंडीगढ़ ने बसंत बंदूनी को कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया

 गढ़वाल सभा चंडीगढ़ ने बसंत बंदूनी को कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया 


कोरोना महामारी ने सारी दुनिया की सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक हर तरह के जीवन को प्रभावित किया ।  इस महामारी में असंख्य लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा । जिससे परिवार के खर्चों को चलाना बहुत कठिन हो गया था। 
 ऐसे समय मे श्रीमान बसंत बंदूनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाँकडाउन मे फंसे उतराखंड के लगभग 700 लोगों के लिए खाने पीने का प्रबंध किया और साथ ही उनको उनके गांव तक पहुंचाने का बीडा उठाया। 
   श्रीमान बसंत बंदूनी पेशे से आर्युवेदिक दवाइयों  की कंपनी (हर्बल फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड ) के मालिक हैं और सामाजिक कार्यों मे पिछले 25 सालों से जुडे हैं।
 इसके अलावा वे ,नवल भारत सेवा संस्था नामक सामाजिक संस्था के संस्थापक भी है। जिस संस्था ने कोरोना महामारी मे आगे बढकर लोगों की मदद की ।
   श्रीमान बसंत बंदूनी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ भाजपा उतराखंड सेल के मोहाली जिले के अध्यक्ष भी है । 
 उनके इसी सामाजिक समर्पण और सेवा भाव को देखते हुए गढवाल सभा चंडीगढ़ ने 15 अगस्त को एक कार्यक्रम मे उन्हें कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने