उड़ान महिला मंच ने ऑनलाइन जन्माष्टमी उत्सव मनाया -चेयरपर्सन डिंपल गर्ग
सोनिया मनचंदा
उड़ान महिला मंच के द्वारा ऑनलाइन जन्माष्टमी उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मंच की चेयरपर्सन डिंपल गर्ग ने बताया भारत के विभिन्न राज्यों से बच्चों बड़ों सभी ने कृष्ण राधा गोपी स्वरूप में सुंदर -सुंदर झांकियों में अपनी फोटो भेजी। मंच की सेक्रेटरी रितिका जैन ने बताया की ऑनलाइन उत्सव के मुख्य अतिथि राइटर मोटिवेशनल गोड फादर आरके हांडा रहे।
विजय गुप्ता नेशनल चेयरमैन एंटी करप्शन फाउंडर ऑफ इंडिया स्पेशल गेस्ट के रुप में सम्मानित हुए। बॉलीवुड एक्टर अशोक कालरा जी मॉडल आर्टिस्ट सोशलिस्ट अल्पना गुप्ता और मोंटू मस्त पंजाबी पॉप सिंगर सेलिब्रिटी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रेजेंट हुए। मिट्टी छाबड़ा इंडियन फर्स्ट एंजेल ओरेकल रीडर और आर जे कामिनी सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। मॉडल आर्टिस्ट रिद्धी जैन ने सेलिब्रिटी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जूनियर विंग को प्रोत्साहित किया। मॉडल मिस दीपशिखा, मॉडल रिंपल शर्मा, मॉडल एंड मीडिया प्रिंट अर्चना शर्मा, फिल्म दीर शिवा दादू और मॉडल टीचर हरमीत भाटिया ज्यूरी मेंबर के रूप में आए। मॉडल हरमीत भाटिया ने ऑनलाइन निर्णय घोषित किया और सभी बच्चों वह सभी पार्टिसिपेंट्स की खूब सराहना की। उन्होंने मंच के आयोजक डिंपल गर्ग और रितिका जैन को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और अपने संदेश के माध्यम से सभी पार्टिसिपेंट्स का उत्साह बढ़ाया। समायरा, सार्थक, शिवांश ,अर्श्या , मनहर, यश गंभीर, टेरेंस गुप्ता, दिशा नायक, भव्य गुप्ता, आराध्या अरोड़ा, आराध्या, पूर्वी सिंह, परम शर्मा, अक्षरा ,अभिराज ,आयुक्त जैन, अद्विक बांबे को सुपर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सीनियर विंग में सुपरना बर्मन और राज मंत्री प्रथम स्थान पर रहे। अनीता शर्मा को दूसरा स्थान मिला। जूनियर विंग में दूसरे स्थान पर विहान रांग्रे,
आरोही अरोड़ा और केजल मार्कें रहे। प्रथम स्थान पर दिशा बर्मन, तनिष्का और गोरबी गोयल रहे। विनर का खिताब अद्वविक कौशिक और वनिज गोयल को मिला।
सभी को ई सर्टिफिकेट के द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों की सुंदर झांकी देख कर लग ही नहीं रहा था कि यह ऑनलाइन जन्माष्टमी है। सभी बच्चे सुंदर-सुंदर परिधान में बहुत प्यारे लग रहे थे। सभी ने आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद किया।
