RAI JHUJAR के गीत `SMILE' को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
पंजाबी गायक राय जुझार का गीत स्माइल रिलीज हो गया है पीटीसी रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत इस गीत को लिखा है रवि आलम शाह ने जबकि संगीत दिया है रोमी सिंह ने। इस वीडियो के डायरेक्टर हैं जिम्मी सहगल, जबकि डीओपी हैं सोनू बैंस की है। कोरियोग्राफर MANDY की है .इसमें मॉडल अविनाश कुमार ने काम किया है म्यूजिक लेबल पीटीसी रिकॉर्ड का है। इन के पहले आ चुके गीतों में फुल गुलाब डा `FULL GULAB DA' `VEERAN NAAL SARDARI ' `PAKHIYAN' `FAUKJAN' `RABB JEHA' `RAJ KHALSE DA' `BAROOD' `VELIYAN DI DHANI' `GUNAH ' `YADAN' `LAKK' और `MACHIWARE' गीतों से जाने जातें है। Song promotion Creative Moudgil कंपनी द्वारा की जा रही है।