SONU SOOD ने बिहार के एक व्यक्ति को भैंस गिफ्ट की
आजकल देश में मीडिया के ऊपर दोही लोगों की चर्चा हो रही है एक सुशांत सिंह राजपूत की और दूसरा सोनू सूद की सोनू सूद जिस तरह लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं इससे उनके लाखों लोग दीवाने हो चुके हैं और उनको भगवान का दर्जा दे रहे हैं। सोनू सूद ट्रैक्टर भेजने, नया घर देने, लोगों को रोजगार दिलवाने के मुहिम जैसे कई काम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों की मदद की है। या यू मान लीजिए कि मदद का दूसरा नाम सोनू सूद है। सब के दिलों पर राज कर रहे सोनू सूद ने लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घर भेजने से शुरू उनकी मदद की गाड़ी अभी भी चला रखी है अब उन्होंने बिहार के एक व्यक्ति को भैंस खरीद कर दी है। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा `चंपारण के भोला ने बाढ़ में अपना बेटा और अपनी भैंस खो दी है जो उसकी आमदनी का एकमात्र जरिया थी। उसके इस नुकसान की भरपाई सोनू सूद और नीति गोयल के अलावा कोई नहीं कर सकता। उसे एक भैंस उपलब्ध करवाएं ताकि वह अपने जीवन यापन के लिए कुछ धन कमा सकें और अपने बच्चों का पालन कर सकें।
