Sonam Bajwa को जन्म दिन पर मिल रही है बधाईआं
पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी खूबसूरत एक्ट्रेस SONAM BAJWA का आज जन्मदिन है .उनको जन्मदिन की सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं। सोनम बाजवा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक जबरदस्त अपना नाम बनाया है और एक के बाद हिट एक हिट फिल्में दी हैं। सोनम बाजवा का पूरा नाम सोनम प्रीत कौर बाजवा है। उनका जन्म 16 अगस्त सन 1990 में नानकमत्ता,रुद्रपुर, उत्तराखंड में हुआ था। जट सिख परिवार से संबंधित उन्होंने अपनी पढ़ाई रुद्रपुर के ही जेसीज पब्लिक स्कूल में की थी। उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और एयर होस्टेस बन गई। लेकिन उन्होंने ने अपना कॅरिअर फिल्मो में तलाशा। जिस में वह कामयाब हो गई। सन 2012 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। कैरियर की बात करें तो सोनम बाजवा ने सन 2013 में पंजाबी फिल्म बेस्ट ऑफ लक से शुरुआत की थी। उसके बाद सन् 2014 में आई फिल्म पंजाब 1984, 2016 में सरदार जी 2, निक्का जैलदार, मंजे बिस्तरे, 2017 में सुपर सिंह, निक्का जैलदार 2, उसके बाद 2018 में कैरी ऑन जट्टा 2, गुड़िया पटोले, मुक्लावा जैसी फ़िल्में उन्होंने की। बता दे की फिल्म Cary On Jatta 2 पंजाबी फिल्मों के इतिहास में अब तक की सब से जियादा कमाई करने वाली फिल्म है। उसके बाद सन् 2019 में पंजाबी फिल्म सिंघम, हिंदी फिल्म बाला और पंजाबी फिल्म अर्दब मुटियार, 2020 में हिंदी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D और पंजाबी फिल्म जिंदे मेरिए जैसी सुपरहिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी साथ ही उन्होंने तमिल फिल्म कपल और हिंदी फिल्म चक धूम में भी अभिनय किया है।
The filmwala.com परिवार की और से सोनम बाजवा को उन के जन्मदिन पर हार्दिक शुभ कामनाएं।
