देश भक्ति से ओतप्रोत online डांस और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखाया हुनर 

 देश भक्ति से ओतप्रोत online डांस और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखाया हुनर 



सोनिया मनचंदा 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर RIDHIM OF DANCE ACADEMY  द्वारा आयोजित डांस कंपटीशन और फैंसी ड्रेस मुकाबले करवाए गए। करोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। बच्चों का घर से निकलना बिलकुल बंद है। इस बार स्वंतरता दिवस को यादगार बनाने के लिए  RIDHIM OF DANCE ACADEMY  ने Online मुकाबले करवाए गए। Dance और Fancy Dress का थीम देश भक्ति रखा गया था। Participants ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य किया और  फेंसी ड्रेस मुकाबले भी इसी थीम पर हुए। देश भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम का सेहरा वंदना पाठक को जाता है जिन्होंने इस मुश्किल घडी में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया।

 प्रतियोगिता में बतौर जूरी मेंबर श्री हरदीप सिंह घई, श्री शंटी कनवाल, श्री वामन देव थे। प्रतियोगिता में सम्मानित अतिथि थे काम्या शर्मा, शालू गुप्ता और सोनिया मनचंदा रही।

 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अनाहिता जैन प्रथम रही, अमायरा ठाकुर और अर्षप्रित कौर ने द्वितीय स्थान हासिल किया वही मनतेज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही नृत्य प्रतियोगिता में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं अनन्या अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थान रिद्धिमा मनचंदा ने प्राप्त कियाऔर तृतीय स्थान के दो दावेदार बने अन्वी ठाकुर और हिया गुप्ता। सभी ने प्रतियोगिता की सफलता पर वंदना पाठक को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निवेदन किया। वंदना पाठक ने भी सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने सभी शुभचिंतकों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी

 ABOUT VANDANA PATHAK `RIDHIM OF DANCE ACADEMY'

वंदना पाठक देश  की राजधानी से हैं। वह दिल्ली की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और इवेंट मैनेजर में से एक हैं, लेकिन कुछ समय बाद वह चंडीगढ शिफ्ट हो गईं, उन्हें लगा कि उन्हें अपने समय के लिए कुछ करना चाहिए, इसलिए उन्होंने कुछ कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया और अपनी खुद की नृत्य और फिटनेस अकादमी शुरू की। कुछ समय के बाद वंदना ने नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, साथ ही साथ बच्चों और वयस्कों के फैशन शो का भी खूब आयोजन किया।

 

वंदना की अकादमी सनी एन्क्लेव Kharar में  A rhythm of dance academy के नाम से स्थित है। यह पूरे मोहाली में सर्वश्रेष्ठ नृत्य और फिटनेस अकादमी में से एक है। डांसिंग कॉम्पीटिशन शो को मीडिया का काफी ध्यान मिला और साथ ही ढेरों अच्छी प्रतिक्रियाएं भी। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ शो भी किए हैं और स्कूल के वार्षिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है और उन्होंने नॉर्थ कंट्री मॉल और एलांते मॉल में बहुत सारे पब्लिक वेलफेयर शो भी किए हैं और साथ ही वह मानव कल्याण और पशु कल्याण के एक सक्रिय सदस्य हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सुपर हिट शो जैसे शानदार फैशन शो जो सनी एन्क्लेव मोहाली में आयोजित किया गया था, यह एक बहुत बड़ा और सफल शो था और इसमें तीज क्वीन, करवा क्वीन आदि जैसे शो भी थे। वंदना पाठक ने अपने जीवन के माध्यम से बहुत सारी मेहनत की है चाहे वह उनका कार्य जीवन हो या उनका निजी जीवन हो वह दोनों को अपने व्यक्तित्व में बहुत ही सुंदर तरीके से प्रबंधित करती है। वह सक्रिय सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैं। उनके पास एक यूट्यूब चैनल भी है और IGTV चैनल भी हैं| वह एक बहुत अच्छी डांसर और कोरियोग्राफर होने के साथ साथ वह एक बहुत अच्छी इंसान भी है| वंदना orra की एक सदस्य है और वंदना ने कई orra शो भी किए हैं। वह अपने सभी छात्रों की पसंदीदा है और बच्चों को उनकी वंदना मैम से प्यार है। वंदना ने बहुत सी कमर्शियल कंपनियों जैसे jio Reliance company के साथ भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं। एक मीडिया साक्षात्कार में, हमने उनसे पूछा, क्या कोई है जिसे वह अपनी सफलता का श्रेय देना चाहती है? इसलिए वंदना ने सबसे पहले हमें बताया कि वह अपने माता-पिता को अपने पति और विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहती है अपने छोटे भाई को क्योंकि वह सोचती है कि वह वही था जिसने उनको यह सब काम करने के लिए प्रोत्साहित किया |
old pic.

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने