वोग ब्यूटी अवार्ड्स 2020 में सोनू सूद व उनकी सहकर्मी व बचपन की मित्र चंडीगढ़ की निति गोयल को वोग वारियर 2020 के अवार्ड से सम्मानित किया।
इंसान जब परोपकार की सीमाएं पार करने लगे और हजारों-लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ ही ऐसा काम करे, जिसे देख दुनिया प्रेरणा ले तो समझ लिया जाता है कि यह पुरुष अब महापुरुष बनने के रास्ते पर है. साल 2020 कोरोना और इस वैश्विक महामारी से लड़ने वालों का साल माना जा रहा है. कोरोना से जंग में पूरी दुनिया जी-जान से जुटी हुई है. लेकिन इस कोरोना संकट के बाद लॉकडाउन देश-दुनिया के करोड़ों-अरबों लोगों की ज़िंदगी तबाह कर दी. भारत में लाखों लोग दाने-दाने को तरसने लगे और महानगरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गांव जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े. गर्मी, भूख, थकान ने कई लोगों की ज़िंदगी लील ली और हजारों लोगों ने किसी तरह और किसी-किसी के सहारे हजारों किलोमीटर के फासले को पैरों तले कुचल दिया, ताकि वह कम से कम सुकून से गांव में सीमित जरूरत में ही अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर सकें. कोरोना ने उन्हें महानगर की ज़िंदगी और काम से दूर कर दिया था. ऐसे वक्त में भारत में फ़िल्म स्टार सोनू सूद रियल लाइफ हीरो की तरह सामने आए व अपनी बचपन की मित्र नीति गोयल के साथ मिलकरऔर उन्होंने अपनी क्षमता अनुसार मुंबई के दूर जा रहे लोगों को घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया.


