` RASODE MEIN KAUN THA ' ने YASHRAJ MUKHATE की जिंदगी बदल दी
YASHRAJ MUKATI इस नाम को पहले कोई नहीं जानता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से ही हर घर में इन के बनाये विडिओ के चर्चे हो रहे है। रसोड़े में कौन था।सीरियल `साथ निभाना साथिया'का एक मीम जबरदस्त वायरल हो रहा है। सं 2010 से लेकर 2017 तक चले इस सीरियल ने बहुत नाम कमाया है। जो मीम वायरल हुआ है उस में कोकिला बेन अपनी बहु गोपी से पूछती है रसोड़े में कौन था..कुकर में चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया। यह मीम चर्चा का विषय बना हुआ है।
किसी भी कार्य के लिए आपके पास धैर्य और पैशन का होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप में धैर्य नहीं है तो आप कोई भी कार्य नहीं कर सकते और आपको उसका रिजल्ट भी नहीं मिल सकता और आपने उस कार्य को करने के लिए पैशन भी होना चाहिए तभी आप कामयाब हो सकतें है। इन्होंने एक 56 सेकंड का मीम बनाया और वह वायरल हो गया। वीडियो के व्यूज 37 मिलियन तक पहुंच गए हैं। इतने सारे व्यूज कैसे आ गए। इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं हमने बात की डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट Creative Moudgil के प्रवीण मोदगिल से उन्होंने बताया की youtuber बनना इतना भी आसान नहीं है। जितना लगता है। उसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। देश में आज के समय में लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा youtubers हैं और जो लोग मेहनत और लगन से काम करते हैं वही लोग कामयाब होते हैं।
प्रवीण मोदगिल ने कहा कि यूट्यूब के ऊपर आपका चैनल धीरे-धीरे ही ग्रो करता है यानी के आगे बढ़ता रहता है एकदम किसी का चैनल ग्रो नहीं करेगा सभी के साथ ऐसा ही होता है कि चैनल बनाया उसको काफी समय लग जाता है। आपको रेगुलरली वीडियो डालने पड़ते हैं। यह मत सोचिए कि मेरे व्यूज बहुत कम आ रहे हैं मेरे सब्सक्राइबर बहुत कम आ रहे हैं आपको उस दिन का इंतजार करना पड़ता है जिस दिन आपका कोई वीडियो वायरल होगा। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका वीडियो वायरल हो जाता है और बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनका वीडियो वायरल तो नहीं होता लेकिन उसके अच्छे व्यूज आ जाते हैं। इससे क्या होता है कि आपके चैनल को जबरदस्त तरीके से बूस्ट मिलता है और पूरी दुनिया आपको फॉलो करने लग जाती है। अब यह भी कह सकते हैं कि आपको यूट्यूब के ऊपर रेंगते रेंगते जाना पड़ता है और आपको इंतजार करना पड़ता है जब आपका कोई वीडियो वायरल हो। ऐसा अक्सर youtubers के साथ होता है। पहले लगन पैशन मेहनत के साथ काम करना पड़ता है रातों-रात कोई भी अमीर नहीं बनता। यशराज मुकाती की किस्मत ने करवट ली और 15 दिन के अंदर उनकी किस्मत ही बदल गई। यशराज ने अपने एक संदेश में लिखा है कि बहुत सारे सपने एक साथ पूरे हो रहे है। उन्होंने इसी से सम्बन्थित एक पोस्ट भी फेसबुक पे शेयर की है उन्होंने टीचर्स डे के उपलक्ष में एक्टर अरशद वारसी के साथ सेल्फी खिच्ची हुई है लिखते है की मीटिंग माय गुरु अरशद वारसी। इनके सब्सक्राइबर की बात करें तो एक-एक दिन में लगभग 1-1 लाख के करीब इनके सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं 2 लाख से सीधे 15 लाख सब्सक्राइबर तक यह पहुंच गए हैं। इन्होंने अपने चैनल के ऊपर जो पहले वीडियो डाले हुए थे उनके व्यूज ज्यादा नहीं आते थे लेकिन जब से `RASODA MEIN KAUN THA ' वीडियो वायरल हुआ है इन के सभी वीडियोस के व्यूज लाखों में पहुंच गए हैं। अब उन्हीं वीडियो की बात करते हैं जो पहले कुछ हजारों में ही VIEWS थे अब उनके व्यूज किसी के 70 लाख हैं किसी के 50 लाख न्यूज़ है किसी के 40 लाख न्यूज़ तक वह पहुंच गए हैं। नए YOUTUBERS के लिए जो लोग काम कर रहे हैं और जिन्होंने अभी अपना चैनल शुरू किया है उनको एक चीज दिमाग में रखनी चाहिए कि यूट्यूब के ऊपर धीरे-धीरे ही ग्रो होता है। कोई भी काम हो वह धीरे -धीरे ही बढ़ता है। यूट्यूब के ऊपर रातों-रात कोई आपका वीडियो वायरल हो जाएगा इसके लिए बहुत समय लगता है। आपको उस समय का इंतजार करना चाहिए जब आप का वीडियो वायरल होगा। आपको रोजाना इसके ऊपर वीडियो डालते रहना चाहिए।
क्या कारण था कि यह वीडियो वायरल हुआ
इसमें सबसे बड़ा कारण यही था कि यह एक यूनिक वीडियो था और बिल्कुल हटके था। इसका टाइम ड्यूरेशन भी बहुत ही कम है। लोग इसको बार-बार देखना पसंद करते हैं। ज्यादा लंबा वीडियो देखना भी आजकल लोगों को अच्छा नहीं लगता। यह जरूरी नहीं है कि आपका कांटेक्ट है जो वह लोग उसको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। कई बार ऐसे कांटेक्ट भी होते हैं जिनको लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं करते वह वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। Trending videoअलग बात होती है। ट्रेंडिंग टॉपिक क्या होता है। जब किसी विषय के ऊपर एक यूट्यूब पर का वीडियो वायरल हो जाता है तो बहुत से youtubers उसी टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं और जिनमें बहुत से लोगों का वीडियो वायरल भी हो जाता हैऔर Trending में भी चला जाता है। यही कारण है जैसे यशराज ने एक वीडियो बनाया RASODE MEIN KAUN THA उनका वीडियो वायरल हुआ जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ। तो हजारों युटयुबर्स ने उसी टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाने शुरू कर दिए और ज्यादातर यूट्यूब पर उनके भी वीडियो वायरल हो गए। यह एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है अब हर कोई इसी टॉपिक के ऊपर कुछ ना कुछ बना रहा है।
अभी कुछ दिन पहले स्टार प्लस ने इस का सेकिंड ऑडिशन की घोषणा कर दी है और उस का प्रोमो भी दिखाना शुरू कर दिया है।
