ANTRA SINGH PRIYANKA और DHIRAJ BIHARI का BHOJPURI ALBUM `दिल ना लगाईब कबो ' हुआ रिलीज
भोजपुरी एल्बम `दिल ना लगाईब कबो ' रिलीज हो गया है। अधिक जानकारी देते हुए UJJWAL SAMRAT ने बताया की इस गीत को गाया है ANTRA SINGH PRIYANKA और DHIRAJ BIHARI ने। UNIQUE FILMS द्वारा रिलीज किये इस गीत को लिखा है माहिर मुकेश ने और इस का संगीत दिया है HAPPY STUDIO CHANPATIA ने। इस SAD SONG को दोनों ही गायकों द्वारा बड़ी ही खूबसूरती से गाया गया है। गीत की वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छी है। इस गीत को लेकर सोशल मिडिया पर खूब चर्चे हो रहे है। YOUTUBE पर भी इस गीत को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
