BOLLYWOOD के किंग ऑफ़ रिधम संगीतकार OP NAYYAR साहब ने SOUTH की फिल्मों में भी हिट MUSIC दिया

 OP NAYYAR ने इन South की फिल्मों में संगीत दिया था 



जानेमाने संगीत कार OP NAYYAR साहब को किंग ऑफ़ रिधम कहा जाता है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में बहुत से सुपरहिट गीत दिए है। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने दक्षिण की कुछ फिल्मों में भी संगीत दिया है। 16 जनवरी लाहौर में जन्मे इस महान संगीतकार ने हिंदी फिल्मों में मोहमद रफ़ी,आशा भोंसले और गीता दत्त से बहुत से यादगार गीत गवाए है। 
  तमिल फिल्म `PATHALEEN SHABDAM`जो हिंदी फिल्म` नया दौर ' को Dubded किया गया था और तमिल वर्शन बनाया गया था.इस फिल्म में `OP NAYYAR' का संगीत था। गायक थे TM SAUNDARAJAN और P SUSHILA.  जब की हिंदी वाली फिल्म में भी OP NAYYAR साहब का संगीत था। रफ़ी साहब और आशा भोंसले की आवाज में फिल्म नया दौर का गीत `मांग के साथ तुम्हारा 'यह गीत तो आप सभी ने जरूर सुना होगा। इसी गीत को तमिल में आप जब सुनोगे तो आप हैरान हो जाओगे। संगीत वही था लेकिन गायक TM SAUNDARAJAN और P SUSHILA थे। 
  सं 1988 में बनी Telugu फिल्म `NEERAJANAM ' के लिए OP NAYYAR साहब ने संगीत दिया था। गायक एस पी बालसुब्रमनियम और ऐस जानकी द्वारा फिल्म में गीत गाये थे। इस फिल्म के Director थे अशोक कुमार। फिल्म केProducer थे  R.V. Ramanamurty.फिल्म में गीत लिखे थे Atreya,C.Narayanareddy,Vennelakantiऔर M.S.Ramarao ने।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने