इस पंजाबी गीत से करेंगे साकार म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा धमाका
साकार नाम याद कर लीजिये ये वो नाम है जो हर दिल में घर करेंगे जी हाँ हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर साकार की जो के अपने आने वाले पंजाबी गाने को लेकर काफी चर्चा में है। साकार का एक नया पंजाबी गीत बहुत जल्द आने वाला हैं जिसको शूटिंग पटिआला में सम्पूर्ण हो गई है। शूटिंग पर पहुंच कर हमने साकार से बात करी और उनके आने वाले गीत के बारे में जानकारी ली और शूटिंग का लुफत उठाया और ऐसा लगा ही नहीं हम इस प्यारे से गायक से पहली बार मिल रहे हैं, साकार से बात करके लगा के वो एक बुलंद आवाज़ के साथ साथ एक जिन्दा दिल इंसान भी है।
Sakaar Latest Punjabi Song 2020
Sakaar Latest Punjabi Song 2020

