`पानी च मधाणी' की शूटिंग लंदन में शुरू

 `पानी च मधाणी' की शूटिंग लंदन में शुरू 


करोना महामारी से जूझ रहे विश्व के साथ पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री भी जूझ रही है। कई महीनों के फिल्म इंडस्ट्री के बंद रहने के बाद अब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर आना शुरू हो गया है। फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है। आजकल लंदन में गिप्पी ग्रेवाल अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म `पानी च मधाणी ' की शूटिंग के लिए वहां गए हुए हैं। उनके साथ पाकिस्तानी कलाकार इफ़्तेख़ार ठाकुर भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले इफ़्तेख़ार ठाकुर ने पंजाबी फिल्म `चल मेरे पुत्त' और `चल मेरे पुत्त 2 'जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और एक अपना ही मुकाम बना लिया है। उनकी फैन फॉलोइंग बड़ी जबरदस्त हो गई है। सरहदों की दूरियां कम करता पंजाबी सिनेमा एक बेहतरीन कार्य कर रहा है। इससे पहले भी फिल्म `चल मेरा पुत्त ' जोकि इंग्लैंड पाकिस्तान और भारत के दोनों तरफ के पंजाब के कलाकारों का संयुक्त प्रयास था और एक सराहनीय कदम था। फिल्म `पानी च मधाणी'  की शूटिंग के लिए लंदन पहुंचे गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंहुचेअन्य कलाकारों में करमजीत अनमोल, नरेश कथूरिया, गुरप्रीत घुग्गी, इफ़्तेख़ार  ठाकुर, हर्बी संगा और हनी मट्टू भी नजर आएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने