साइंस मेरा पैशन, लेखन मेरा शौक
बिल्डर एसोसिएशन जीरकपुर के अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने किया किताब का विमोचन
-त्रिशला सिटी में किया किताब का विमोचन, चौदह वर्षीय अभिप्सित ने लिखी नावेल
अभीप्सित को उनकी अगली नावेल लिखने के लिए पच्चीस हजार रुपये
का इनाम प्रदान किया
जीरकपुर- साइंस मेरा पैशन है और लेखन मेरा शौक है। यह कहना है चौदह वर्षीय अभीप्सित बाजेपयी का। अभीप्सित ने यह बात अपनी नावलेट द डार्क मिस्ट्री के विमोचन के मौके पर कही। इस किताब की लांचिंग बिल्डर एसोसिएशन जीरकपुर के अध्यक्ष और त्रिशला सिटी के एमडी हरीश गुप्ता ने की। किताब की लांच के मौके पर सीनियर एडवोकेट आशुतोष बाजपेयी, शिक्षाविद् वंदना, डॉ राकेश कुमार सूद, डॉ मनमिंदर सिंह आनंद, डॉ वी वी कुचरू, फ्लाईंग में रिकार्ड कायम कर चुके एक्सपर्ट एन बाबूराव, डॉ जरनैल सिंह आनंद और वीके गुलाटी मौजूद रहे।
अभीप्सित द्वारा लिखे गए नावलेट द डार्क मिस्ट्री का विमोचन किया। हरीश गुप्ता ने किताब का विमोचन त्रिशला सिटी के क्लब हाउस में रविवार कोकिया। अभीप्सित मानव मंगल स्कूल पंचकूला में दसवीं कक्षा के स्टूडेंट है। इस मौके पर अभीप्सित ने बताया कि यह किताब रहस्य और रोमांच पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने किताब की शुरुआत चार पेज लिखकर की। यह चार पेज उन्होंने अपने क्लास के सहयोगियों को पढ़ने को दिया। जब क्लास के साथियों ने उनसे लगातार आगे की कहानी पढ़ने की मांग की तो अभीप्सित ने कहा कि अब वह किताब लिख रहे हैं। अभीप्सित ने यह किताब लिख डाली। इस किताब को रिगी पब्लिकेशन ने प्रकाशित की है। अभीप्सित ने बताया कि उनकी यह किताब आनलाइऩ माध्यमों से सेल की जा रही है।
शिक्षा में करेंगे मदद
बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष और त्रिशला सिटी के एमडी हरीश गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि हमेशा प्रतिभा को प्रोत्साहित करें। उन्होंने इस मैके पर अभीप्सित को उनकी अगली नावेल लिखने के लिए पच्चीस हजार रुपये का इनाम प्रदान किया। अभीप्सित के बारे में उनको जानकारी मिली तो
उन्होंने उसे प्रोत्साहित करने के लिए पहल की। उन्होंने कहा कि किताब बेशक छोटी है पर इसका कंटेंट अच्छा है। छोटी सी उम्र में यह विजन अपने आप में खास है। इस मौके पर हरीश गुप्ता ने कहा कि त्रिशला सिटी के क्लब हाउस में उनका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं को आगे लाना है,।
दोस्तों के साथ दिखा चुके क्विज में रंग
मानव मंगल स्कूल पंचकूला के अभीप्सित बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कई क्विज में हिस्सा लिया और सफल रहे। अभीप्सित ने बताया कि उनके क्विज के साथियों में दिशिता गुप्ता, पार्थ गोयल, आर्यन वालिया,सत्यदीप गर्ग और सुविनय गोयल शामिल रहे। उन्होंने बताया कि स्कूल कीअध्यापिकाअमृता प्रिया और बीनू सिंह ने उनको क्विज के लिए तैयार किया था।
अभीप्सित की उपलब्धियां
२०१६ सिल्वर जोन ओलंपियाड में दो गोल्ड और एक सिल्वर
२०१७ सिल्वर जोन ओलंपियाड में एक गोल्ड
२०१८ सिल्वर जोन ओलंपियाड में एक गोल्ड और एक सिल्वर
२०१९ सिल्वर जोन ओलंपियाड में तीन गोल्ड और एक सिल्वर
