TINKU DHANIA का गीत `YARA VE ' हुआ रिलीज
सिंगर Tinku dhania का नया म्यूजिक ट्रैक यारा वे रिलीज हो गया है बहाल फिल्म्स के बैनर तले इस गीत को लिखा है दलजीत जीरकपुर ने और इसका संगीत दिया है शोभित ने l गीत यारा वे को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है l Tinku Dhania के इससे पहले भी कई पंजाबी गीत और भक्ति संगीत के ट्रैक मार्केट में आ चुके हैं जिनमें पंजाबी गीत कुड़ी लेगी होए ,नाम दे हुलारे, आजा बाबा नानका, बुहा खोल जोगिया वे और दर्शन दे बाबा l
Tags:
The filmwala
