ढोल -नगाड़ों के साथ पूरे जोश से आजाद उम्मीदवार एडवोकेट राम धीमान ने भरा नामांकन

 

ढोल -नगाड़ों के साथ पूरे जोश से आजाद उम्मीदवार एडवोकेट राम धीमान ने भरा नामांकन
                                                   एडवोकेट राम धीमान नॉमिनेशन फ़ाइल करते हुए
                                                                                  
 
 


 डेराबस्सी 

मंगलवार को आजाद उम्मीदवार एडवोकेट राम धीमान ने एसडीएम दफ्तर डेराबस्सी में एसडीएम कुलदीप बावा के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एडवोकेट राम धीमान डेराबस्सी के वार्ड नंबर-12 से चुनाव लड़ रहे है। एडवोकेट राम धीमान व उनके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ पूरे उत्साह से अपने घर से पद यात्रा करते हुए एसडीएम दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने अपने परिवार व कवरिंग कैंडिडेट के साथ अपना नामांकन भरा।  इस मौके उनके समर्थकों में काफी जोश व उत्साह था। चुनाव होने से पहले ही उनके समर्थकों द्वारा एडवोकेट राम धीमान की जीत होने के नारे लगाए गए। वहीं रिटर्निंग दफ्तर में नामांकन भरने की इस पूरी प्रतिक्रिया की बाकायदा तौर पर वीडियो ग्राफी भी करवाई गई।  नामांकन पत्र भरने से पहले एडवोकेट राम धीमान ने कहा कि वो पार्षद बनते ही वार्ड की हर समस्या का समाधान पहल के आधार पर करेंगे । उन्होंने कहा की पहले जितने भी पार्षद रहे, उन्होंने कभी भी वार्ड के विकास की बात नही की और न जनता की कभी सार ली, बल्कि हमेशा अपने निजी फायदों की ओर ध्यान दिया। उन्होंने लोगों से अपील की, कि वह अपनी वोट का इस्तेमाल जरुर करें और उनके चुनाव निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाए, ताकि वो वार्ड का पार्षद बनकर उनकी सेवा कर सके ।
ढोल नगाड़ों के साथ नॉमिनेशन फ़ाइल करने जाते एडवोकेट राम धीमान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने