अकाली भाजपा ने पिछले 10 सालों में गुलमोहर सिटी के लिए कोई भी काम नहीं किया।वह सब लोगों को झूठे आश्वासन देते रहे। उसके विपरीत हमारी सरकार ने जितने भी यहां के रुके हुए कार्य थे वह कुछ ही महीनों में पूरे कर दिए। इन रुके हुए कार्यों में जैसे कि सीवरेज कनेक्शन को जोड़ना जो कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य था। पिछली सरकार ने रोक कर रखा हुआ था।वह कुछ ही दिनों में लगवा दिया गया। यह बात कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज सरदार दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।वह आज वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के प्रत्याशी इंजीनियर रामदेव शर्मा के हक में प्रचार करने पहुंचे थे.सरदार ढिल्लों ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले जो वायदे और गुलमोहर सिटी की समस्याएं थी उन को हल कर दिया गया है। गुलमोहर सिटी में पिछले ही दिनों लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। इससे पहले गुलमोहर सिटी के निवासियों और मैनेजमेंट ने सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। यहां पहुंचे लोगों ने भी उनको आश्वासन दिया कि वह इंजीनियर रामदेव शर्मा को इस वार्ड से भारी मतों से जिताएंगे।

